Oscar 2023 Naatu Naatu Song: दुनिया के सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड शो ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) का आगाज 12 मार्च को होगा. दुनियाभर में लोग बेसब्री से इस अवॉर्ड फंक्शन का इंतजार कर रहे हैं. अकादमी पुरस्कार इस बार भारत के लिए भी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) को भी बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. उम्मीद की जा रही थी कि ऑस्कर के दौरान जूनियर एनटीआर (JR NTR) और राम चरण (Ram Charan) 'नाटू-नाटू' पर यहां परफॉर्म करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
ऑस्कर अवॉर्ड 2023 का इंतजार बस होने वाला है खत्म
जूनियर एनटीआर ने अपने इंटरव्यू में ऑस्कर 2023 में रेड कारपेट पर वॉक करने को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं 'आरआरआर' फिल्म के एक अभिनेता के तौर पर रेड कार्पेट पर चलूंगा. मैं एक भारतीय के तौर पर रेड कारपेट पर चलूंगा. इस दौरान मेरा दिल गर्व से भरा होगा. ये केवल मैं नहीं बल्कि पूरा भारत होगा जो रेड कारपेट पर चल रहा होगा.'
आरआरआर की टीम फिल्म के प्रमोशन में जुटी
‘आरआरआर’ पहली भारतीय फिल्म है, जिसे अकादमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला है. इंटरव्यू के दौरान जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता ये हो रहा है. मैं भी सोच रहा था, ये होगा लेकिन दुर्भाग्य से हमें अभ्यास करने का समय नहीं मिला. इसके पीछे एक कारण ये भी है कि है कि हम दुनिया के सबसे बड़े मंच पर बिना तैयारी के नहीं जाना चाहते. हम काफी बिजी थे. राम चरण भी अपनी अन्य कमिटमेंट से वयस्त थे. इसके चलते मुझे नहीं लगता कि हम परफॉर्म करेंगे लेकिन हमारे म्यूजिक डायरेक्टर जरूर परफॉर्म करेंगे.'
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि एमएम कीरावनी, राहुल सिप्लीगंज और काल भैरव इस गाने पर परफॉर्म करने जा रहे हैं. जूनियर एनटीआर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे लगता है दर्शकों की लाइन में बैठकर इस गाने की परफॉरमेंस को देखना अच्छा अनुभव होगा. वैसे ही मैं इस गाने के बारे में जब भी सोचता हूं तो मेरे पैरों में दर्द शुरू हो जाता है.' आपको बता दें कि ऑस्कर अवार्ड समारोह लॉस एंजेलिस में 12 मार्च को होने वाला है.