'देवरा' के कलेक्शन से मायूस हैं जूनियर NTR, कम हुई कमाई तो ऑडियंस पर ही लगा दिया आरोप!
Junior NTR On Devara Underperformance: 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई 'देवरा पार्ट-1' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि जूनियर एनटीआर फिल्म के कलेक्शन से खुश नहीं हैं.
Junior NTR On Devara Underperformance: जूनियर एनटीआर ने साल 2022 की फिल्म 'आरआरआर' से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसके बाद से फैंस दो साल से उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए तरस रहे थे. फैंस की उनकी फिल्म 'देवरा पार्ट-1' का बेसब्री से इंतजार था. फिल्म 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि जूनियर एनटीआर फिल्म के कलेक्शन से खुश नहीं हैं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा कि ऑडियंस फिल्मों को एंजॉय करना भूल गई हैं. उन्होंने कहा- 'हम एक दर्शक के रूप में इन दिनों बहुत निगेटिव हो गए हैं. हम अब मासूम तरीके से फिल्म को एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं. जब मैं अपने बेटों को देखता हूं, तो उन्हें इसकी परवाह नहीं होती कि वे कौन सा एक्टर या कौन सी फिल्म देख रहे हैं, वे सिर्फ फिल्म एंजॉय करते हैं.'
'हर फिल्म एनालाइज करने के लिए देख रहे हैं...'
जूनियर एनटीआर ने आगे कहा- 'मुझे हैरत है कि हम अब उतने मासूम क्यों नहीं हो पा रहे हैं? आज हम हर फिल्म को एनालाइज करने के लिए उसे देख रहे हैं. हम सभी फिल्मों को लगातार जज कर रहे हैं, एनालाइज कर रहे हैं और बहुत ज्यादा सोच-विचार कर रहे हैं. शायद सिनेमा के एक्सपोजर ने हमें ऐसा बना दिया है. शायद ये सब साइकल का हिस्सा है. ये सब पीक पर जा सकता है या पहले ही हो चुका है और फिर अपने आप ठीक हो जाएगा और नॉर्मल कंडीशन में वापस आ जाएगा.'
'देवरा पार्ट-1' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि 'देवरा पार्ट-1' एक तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो हर रोज करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं और फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 253.25 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'देवरा पार्ट-1' अब 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है.
ये भी पढ़ें: 'मर्दों की दुनिया में औरत होना आसान नहीं...' आलिया भट्ट ने सामंथा प्रभु के लिए कह दी ऐसी बात, सुनकर रो पड़ीं एक्ट्रेस