NTR-Ram Charan Hugs On Oscar Win: एसएस राजामौली की आरआरआर के 'नाटू नाटू' ने इतिहास रचते हुए 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में पुरस्कार जीत लिया है. गाने के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावणी और गीतकार चंद्रबोस ने मंच पर पहुंचकर ऑस्कर अवॉर्ड लिया. इस दौरान फिल्म के लीड स्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर एक दूसरे को गले लगाते नजर आए. पहले खबरें थीं कि जूनियर एनटीआर..रामचरण और राजामौली से नाराज चल रहे हैं.


आस्कर जीत के बाद जूनियर एनटीआर ने रामचरण को लगाया गले
दरअसल हाल ही में खबरें थीं कि जूनियर एनटीआर, राजामौली और रामचरण से नाराज थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि गुड मॉर्निंग अमेरिका शो में राजामौली ने रामचरण की तारीफ की थी इससे जूनियर एनटीआर खफा थे. हालांकि ऑस्कर अवॉर्ड 2023 सेरेमनी में तीनों एक दूसरे से नाराज बिल्कुल भी नजर नहीं आए. बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ की जीत की अनाउंसमेंट होते ही रामचरण, जूनियर एनटीआर और राजामौली खुशी से उछलते नजर आए. इसके बाद राम चरण और जूनियर एनटीआर ने एक-दूसरे को गले लगाया. इसका वीडियो राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है. वहीं कई फैंस ने भी ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया है. 






 


नाटू-नाटू’ गोल्डन ग्लोब भी जीत चुका है
बता दे कि RRR के Naatu Naatu ने पहले इसी कैटेगिरी में गोल्डन ग्लोब जीता था. इस सॉन्ग को भैरव और सिप्लिगुंज ने इवेंट में लाइव परफॉर्म भी किया था जिस पर स्टैंडिंग ओविएशन दी गई थी. ये गाना फिल्म में रामचरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. गाने को एमएम कीरावणी ने कंपोज किया है और गीतकार चंद्रबोस ने इसे लिखा है. फिल्म की रिलीज के बाद ये नाटू नाटू ग्लोबल सेंसेशन बना हुआ है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 के बाद टूटी ‘मंडली’! Abdu Rozik ने कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा