Talk Show Host Junior NTR: फिल्म आरआरआर (RRR) की सफलता के बाद अब जूनियर एनटीआर के फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. लंबे समय से फैंस निर्देशक कोरलतला शिवा की अगली फिल्म में उन्हें देखने का इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बहुत जल्द एक्शन और मनोरंजन से भरपूर 'एनटीआर 30' के टाइटल वाली फिल्म में दिखाई देने वाले हैं. यही नहीं वे इसके अलावा भी कई दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक जूनियर एनटीआर एक टॉक शो की मेजबानी करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईटीवी ने एक टॉक शो के लिए जूनियर एनटीआर से बात की है. ईटीवी ने उन्हें वे उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ग्रैंड टॉक शो होस्ट करने की पेशकश की है. बिग बॉस तेलुगु के पहले सीजन के साथ टेलीविजन डेब्यू करने वाले एक्टर के लिए यह शो उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और आज एक्टर सैंकड़ों दिलों की धड़कन बन गए हैं.
ETV के प्रस्ताव को स्वीकार कर सकते हैं जूनियर NTR!
जूनियर एनटीआर ने बिग बॉस तेलुगु के बाद किसी और सीजन की मेजबानी नहीं की. इसके बाद वे साल 2021 में शो इवारू मीलो कोटेश्वरुलु के साथ लौटे. लेकिन उन्होंने उसे बीच में ही छोड़ दिया. उनके इस फैसले से उनके फैंस काफी निराश भी हुए थे. अगर जूनियर एनटीआर और ईटीवी के बारे में बात करें तो दोनों का नाता काफी पुराना है. एनटीआर की पहली फिल्म निन्नू चूडालानी के निर्माता कोई और नहीं बल्कि ईटीवी के मालिक रामोजी राव ही थे. ऐसे में कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर ईटीवी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
'एनटीआर 30' में अदा कर सकते हैं डबल रोल!
गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनटीआर 30' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म के बारे में बात करें तो जूनियर एनटीआर इस फिल्म में डबल रोल अदा करते नजर आ सकते हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण किरदार अदा करते देखे जाएंगे. फिल्म अगले साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.