Kabzaa Twitter Review: ऑडियंस को पसंद नहीं आई 'कब्जा', कहा- 'केजीएफ की सस्ती कॉपी है फिल्म'
Kabzaa Twitter Review: साउथ फिल्म कब्जा लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. उनका कहना है कि ये 'केजीएफ' की सस्ती कॉपी है. जानिए लोगों ने फिल्म के बारे में और क्या-क्या कहा है.
Kabzaa Twitter Review: पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्में जलवा बिखेर रही हैं. लगभग हर फिल्म ने लोगों का दिल जीता है, लेकिन दर्शकों को 17 मार्च को रिलीज हुई फिल्म कब्जा पसंद नहीं आई. इस मूवी में उपेंद्र, किच्चा सुदीप, शिवा कुमार और श्रिया सरन जैसे सितारों ने लीड रोल निभाया है. फिल्म देख चुके लोगों का कहना है कि 'कब्जा' ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ' की सस्ती कॉपी है.
कब्जा फिल्म को देख निराश हुए फैंस
सिनेमाघरों में कब्जा फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे दर्शक निराश हैं. कई लोगों ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अगर आपने केजीएफ 1 और केजीएफ 2 देखी है तो इसे अवॉइड कर सकते हैं. ये केजीएफ का चीप वर्जन है. फिल्म एंगेजिंग नहीं है और उपेंद्र का परफॉर्मेंस बहुत खराब है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये एक उबाऊ फिल्म है. पैची एडिटिंग और इमोशनली ये एंगेज नहीं कर पाती है'.
Walkout feels..
— Raghu436 (@436game) March 17, 2023
Watched kgf 1,2? you can AVOID #Kabzaa
Cheap version of KGF, same screenplay , same editing pattern. Not engaging at all.
Bad dubbing n bad performance from upendra.
Sudeep just cameo, other actors, nothing great.
2/5
FINALLY WATCH KGF AT HOME#Kabzaareview pic.twitter.com/L4Pa0YPiXv
One over-rated KGF brings us a shit load of crap films.
— The Metro Monk (@the_metromonk) March 17, 2023
Kantara, Vikrant Rona and now Kabzaa #Kabzaa
लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी फिल्म
एक और यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'कनाडा में कब्जा मूवी देखी. अगर केजीएफ 10 में 10 है तो कब्जा 10 में 0 है. इस फिल्म को देखने के लिए अपना पैसा और समय बर्बाद ना करें'. इस तरह लोगों का कहना है कि कब्जा मूवी देखने लायक नहीं है. मालूम हो कि जब इस मूवी का टीजर रिलीज हुआ था, तो इसे लेकर गजब का बज़ था, लेकिन रिलीज के बाद लोगों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतर पाई.
#Kabzaa Above Average Action entertainer. Main lead hero of the film is upendra only. Kicha sudeep and shivanna just came to 10 - 15 mins duration. Not Upto the mark level film like KGF. Film give us the same KGF vibes. #KabzaaReview #Kabzaafromtoday #KabzaaFDFs @LycaProductions pic.twitter.com/blAgb8sL6W
— NonStopMedia (@nonstopmediain) March 17, 2023
#Kabzaa is a really exhausting movie experience, not because of its lack of conviction but because it insists on following a template the makers presume works on a pan Indian level!
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) March 17, 2023
Patchy editing, loud & doesn’t emotionally engage at all. It’s formula gone wrong.
Watched Kabzaa in Canada, if KGF 10/10, Kabzaa 0/10.. avoid, don't waste your time and money #Kabzaa pic.twitter.com/zHgx4E74qO
— THE MASS VERIYANS (@mass_veriyans) March 17, 2023
इन फिल्मों से क्लैश हुई 'कब्जा'
उपेंद्र की फिल्म कब्जा कन्नड़ भाषा में बनी है, जिसे आर चंद्रू ने डायरेक्ट किया है. इसे हिंदी, मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज किया गया है. बताते चलें कि 'कब्जा' के साथ दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें रानी मुखर्जी की 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' और कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' शामिल है.