Kabzaa Twitter Review: पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्में जलवा बिखेर रही हैं. लगभग हर फिल्म ने लोगों का दिल जीता है, लेकिन दर्शकों को 17 मार्च को रिलीज हुई फिल्म कब्जा पसंद नहीं आई. इस मूवी में उपेंद्र, किच्चा सुदीप, शिवा कुमार और श्रिया सरन जैसे सितारों ने लीड रोल निभाया है. फिल्म देख चुके लोगों का कहना है कि 'कब्जा' ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ' की सस्ती कॉपी है.
कब्जा फिल्म को देख निराश हुए फैंस
सिनेमाघरों में कब्जा फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे दर्शक निराश हैं. कई लोगों ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अगर आपने केजीएफ 1 और केजीएफ 2 देखी है तो इसे अवॉइड कर सकते हैं. ये केजीएफ का चीप वर्जन है. फिल्म एंगेजिंग नहीं है और उपेंद्र का परफॉर्मेंस बहुत खराब है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये एक उबाऊ फिल्म है. पैची एडिटिंग और इमोशनली ये एंगेज नहीं कर पाती है'.
लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी फिल्म
एक और यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'कनाडा में कब्जा मूवी देखी. अगर केजीएफ 10 में 10 है तो कब्जा 10 में 0 है. इस फिल्म को देखने के लिए अपना पैसा और समय बर्बाद ना करें'. इस तरह लोगों का कहना है कि कब्जा मूवी देखने लायक नहीं है. मालूम हो कि जब इस मूवी का टीजर रिलीज हुआ था, तो इसे लेकर गजब का बज़ था, लेकिन रिलीज के बाद लोगों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतर पाई.
इन फिल्मों से क्लैश हुई 'कब्जा'
उपेंद्र की फिल्म कब्जा कन्नड़ भाषा में बनी है, जिसे आर चंद्रू ने डायरेक्ट किया है. इसे हिंदी, मलयालम, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज किया गया है. बताते चलें कि 'कब्जा' के साथ दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें रानी मुखर्जी की 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' और कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' शामिल है.