Kasiammal Death: 'कदैसी विवासयी' की एक्ट्रेस कसियाम्मल की 74 साल की उम्र में हुई हत्या, बेटे ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
Kasiammal Death: साउथ की फिल्म 'कदैसी विवासयी' में शानदार भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कसियाम्मल की उनके बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इस खबर से एक्ट्रस के फैंस को गहरा झटका लगा है.
Kadaisi Vivasayi Actress Kasiammal Death: तमिल से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है. जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल फिल्म साउथ सिनेमा की फिल्म 'कदैसी विवासयी' (Kadaisi Vivasayi) में शानदार भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कसियाम्मल (Kasiammal) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस की 74 साल की उम्र में हत्या कर दी गई है. ये खबर सुनकर उनके फैन्स को काफी सदमा लगा है. साथी ही पूरी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ पड़ी है.
शराब के लिए पैसे ना देने पर हुई एक्ट्रेस की हत्या
पुलिस के मुताबिक कसियाम्मल के बेटे ने ही शराब के पैसे ना मिलने पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वारदातर चार फरवरी की सुबह तीन बजे की बताई जा रही है. कसियाम्मल ने अपने 51 साल के बेटे को शराब के लिए पैसे देने से इनकार किया था. जिससे नाराज बेटे ने उनकी हत्या कर दी.
लड़की के पट्टे से पीटकर बेटे ने उतारा मौत के घाट
रिपोर्ट्स के मुताबिक 74 साल की उम्र में एक्ट्रेस कसियाम्मल को उनके ही बेटे ने लकड़ी के पट्टे से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला. दरअसल कसियाम्मल और उनके 51 साल के बेटे नम्माकोड़ी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. नम्माकोड़ी ने अपनी मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे थे लेकिन कसियाम्मल ने इनकार कर दिया था. जिसके बाद गुस्साए बेटे ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.
पहले भी कई बार हो चुका था मां-बेटे में विवाद
एक्ट्रेस की हत्या करने वाला बेटा नम्माकोड़ी अपनी पत्नी से भी अलग हो चुका है और अपनी मां के पास ही रहता था. नम्माकोड़ी अपनी मां पर ही निर्भर था और शराब का आदी है, इसी बात को लेकर उसका अपनी मां से कई बार विवाद भी हो चुका था. 4 फरवरी को भी दोनों के बीच बहस हुई थी. जिसके बाद नम्माकोड़ी ने अपनी मां कसियाम्मल की हत्या कर दी.
फिल्म में हुई थी कसियाम्मल के काम की तारीफ
एक्ट्रेस कसियाम्मल फिल्म 'कदैसी विवासयी' में अहम किरदार में नजर आई थी. जिसमें एक्ट्रेस के किए गए काम को काफी सराहा गया था. इस फिल्म में किसानों के जीवन को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया था. फिल्म में दिवंगत एक्टर नल्लंदी और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म का पुरस्कार हासिल हुआ था. अब एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर उनके साथ काम करने वाले स्टार्स भी काफी परेशान हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-