काजल अग्रवाल ने स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे, फोटोज पर फैंस ने किए जोरदार कमेंट
Kajal Aggarwal: मशहूर साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने बेटे के बर्थडे को नए स्टाइल से सेलिब्रेट किया. इसी बीच काजल अग्रवाल ने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर किया है.
![काजल अग्रवाल ने स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे, फोटोज पर फैंस ने किए जोरदार कमेंट Kajal Aggarwal Share Her Son First Birthday Celebration Photos Watch Full Report काजल अग्रवाल ने स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे, फोटोज पर फैंस ने किए जोरदार कमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/b62a6e8dd4ebe99dd04db07a56141dd41682443341806462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajal Aggarwal Share Her Son Birthday Photo: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) की अदाकारा (Actress) काजल अग्रवाल किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. काजल अग्रवाल और उनके हस्बेंड गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) ने हाल ही मे अपने बेटे के बर्थडे को सेलिब्रेट किया है. बेट नील किचलू के फर्स्ट बर्थडे (First Birthday) को काजल अग्रवाल ने अपने हस्बेंड के साथ मिलकर बहुत ही खास स्टाइल से सेलिब्रेट किया है. अब काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने बेटे के जन्मदिन के फोटो को शेयर किया है.
काजल अग्रवाल ने शेयर किया फोटो
काजल अग्रवाल ने अपने सभी फैमिली मेंबर्स को टैग करते हुए कैप्शन लिखा कि, 'ला फैमिली ऑफ'. एक्ट्रेस के शेयर किए फोटो की ये खासियत है कि तस्वीर में जितने भी लोग दिख रहे हैं, वो सभी एक ही जैसी टी-शर्ट पहने हुए हैं. इसके साथ हर शक्स की टी शर्ट पर उसका बच्चे से रिश्ता भी लिखा है.'
फोटो में दिखी पूरी फैमिली
काजल अग्रवाल के द्वारा शेयर की हुई फोटो में उनकी पूरी फैमिली को देखा जा सकता है. फोटो में दादा-दादी के दोनों सेट सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ नील का एक कजिन उनसे आगे एक छोटी सी सीट पर बैठा है. जोड़ी के भाई बहन और उनके साथी और बच्चे सभी फोटो के लिए पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि गौतम और काजल बीच में देखा जा सकता है. इसके साथ काजल का बेटा अपने अंगूठे को चूसता हुआ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
फैंस ने भी दी बधाई
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के द्वारा शेयर फोटो (Photo) पर एक फैन (Fan) ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'फैमिली का साथ आना बुहत प्यारा है.' इसी के साथ एक दूसरे फैन ने कमेंट किया कि, 'वो एक पारिवारिक लड़की है, जो कि अपनी फैमिली को टाइम देती है.' इसके साथ तीसरे फैन ने कमेंट किया कि, 'सो सो क्यूट! हैप्पी वन, स्वीटेस्ट नील.' इसके अलावा कई फैन ने रेड हार्ट की इमोजी को भी शेयर किया है.
जानें साउथ सुपरस्टार थलपति विजय कितनी दौलत के हैं मालिक? काफिले में शामिल हैं ये कीमती कारें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)