काजल अग्रवाल ने शेयर किया अपने लाइफ का ये मंत्रा, फैंस से कहा 'एक समय में एक ही काम करें'
Kajal Aggarwal life Mantra: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ का नया मंत्रा शेयर किया है. मोनोक्रोम तस्वीर साझा फैंस से कही ये खास बात.
![काजल अग्रवाल ने शेयर किया अपने लाइफ का ये मंत्रा, फैंस से कहा 'एक समय में एक ही काम करें' Kajal Aggarwal shares her life mantra actress say Crafting my world one idea at a time काजल अग्रवाल ने शेयर किया अपने लाइफ का ये मंत्रा, फैंस से कहा 'एक समय में एक ही काम करें'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/13/d1d14aa0836188d9d55d8f506514eac91713029682909851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajal Aggarwal life Mantra: साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल तमिल तेलुगु के अलावा हिंदी बेल्ट में भी काफी पॉपुलर हैं. वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जो फैंस के बीच खूब चर्चा में बना हुआ है.
काजल अग्रवाल ने शेयर किया अपने लाइफ का ये मंत्रा
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा कर उन्होंने फैंस को कुछ नया ज्ञान दिया है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि 'एक समय में एक विचार से अपनी दुनिया तैयार कर रही हूं.' फोटो में एक्ट्रेस अपने लंबे काले बालों को पीछे खींचते हुए कैमरे की ओर मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म में आएंगी नजर
काजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार अनिल रविपुडी निर्देशित तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म 'भगवंत केसरी' में देखा गया था. इसमें नंदमुरी बालकृष्ण, श्रीलीला और अर्जुन रामपाल भी हैं. वह अब वे बहुत जल्द कमल हासन की मच अवेटेड एक्शन फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आने वाली हैं. 'इंडियन 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 13 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसका पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ था.
कतार में हैं ये फिल्में
इसके अलावा काजल सुजॉय घोष की फिल्म 'उमा' में नजर आने वाली हैं. इसके बाद एक्ट्रेस क्राइम और सस्पेंस से भरपूर है ‘सत्यभामा’ में भी नजर आएंगी. फिल्म को सुमन चिक्कला ने डायरेक्ट किया है. इस इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि एक्ट्रेस ने अजय देवगन की फिल्म सिंघम के साथ अपने बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा. था. तभी से उन्हें सिंघम गर्ल के नाम से बुलाया जाता है. इस सुपरहिट फिल्म में उनके काम को खूब पसंद किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)