Prabhas Box Office Record: पैन इंडिया एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी ये साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 27 जून को पर्दे पर आने के लिए तैयार है. 600 करोड़ के बजट में बनी 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी.


ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रभास ने इतने बड़ी बजट की फिल्म में काम किया हो. 'सालार' से लेकर बाहुबली तक, प्रभास की सभी फिल्में कई सौ करोड़ की लागत से बनी हैं. हालांकि इनमें से कुछ फिल्में हिट हुईं तो कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप या डिजास्टर साबित हुईं.


'आदिपुरुष'
प्रभास की पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 450 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे जैसे कलाकारों ने काम किया था. लेकिन फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई. sacnilk की मानें तो 'आदिपुरुष' ने भारत में कुल 288.15 करोड़ रुपए कमाए थे और डिजास्टर साबित हुई थी.



'सालार'
प्रभास आखिरी बार फिल्म 'सालार' में दिखाई दिए थे. ये फिल्म 200 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया था. 'सालार' ने भारत में कुल 406.45 करोड़ और दुनिया भर में करीब 700 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ बड़ी हिट साबित हुई थी.



'राधे श्याम'
साल 2022 में आई प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' 300 करोड़ क्लब के बजट में बनाई गई थी. पूजा हेगड़े स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल ना दिखा सकी और महज 104.38 करोड़ रुपए ही कमा सकी. 'राधे श्याम' भी प्रभास की फ्लॉप लिस्ट में शामिल है.


'साहो'
फिल्म 'साहो' में श्रद्धा कपूर और प्रभास की जोड़ी देखने को मिली. इस फिल्म को बनाने में 350 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था और फिल्म ने 359.00 रुपए का बिजनेस किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.



'बाहुबली- द बिग्निंग'
2015 की फिल्म 'बाहुबली- द बिग्निंग' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने भारत में ही 421 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था और प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी.



'बाहुबली- द कन्क्लूजन'
'बाहुबली- द कन्क्लूजन' को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने ऐसा दमदार कलेक्शन किया कि सारे रिकॉर्ड टूट गए. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1030.42 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था और प्रभास की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है.


ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने एक नहीं, मुंबई में खरीदी तीन कमर्शियल प्रॉपर्टी! 60 करोड़ में हुई डील