Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन जिस ताकतवर योद्धा के रूप में दिखे हैं, उनसे जुड़ी ये कमाल की बातें जानते हैं आप?
Amitabh Bachchan's Role In Kalki 2898 AD: प्रभास पर भारी दिख रहे योद्धा के जिस किरदार को अमिताभ बच्चन ने निभाया है, क्या आप जानते हैं उस योद्धा की कहानी. यहां जानिए महाभारत युग से उसका कनेक्शन
Amitabh Bachchan's Role In Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 AD का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म को लेकर और ज्यादा बज बन चुका है क्योंकि ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है. विजुअल इफेक्ट्स ऐसे हैं जो आपने पहले कभी किसी भी इंडियन फिल्म में नहीं देखे होंगे. ट्रेलर में सबसे मजबूत और दमदार कैरेक्टर के बारे में बात करें, तो इस मामले में अमिताभ बच्चन सब पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.
फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स भी हैं. जो सर्वनाश की दुनिया में भयंकर युद्ध का सामना करने वाले हैं. फिल्म में प्रभास भैरवा की भूमिका में हैं वहीं दीपिका पद्मा के कैरेक्टर में हैं. नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म में ट्रेलर देखने के बाद अमिताभ की भूमिका को लेकर लोगों का क्रेज और बढ़ गया है.
किस भूमिका में दिखे अमिताभ बच्चन?
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म की कहानी 2898 ईस्वी पर सेट है. फिल्म में वो गुरु द्रोणाचार्य के बेटे और महाभारत युग के सबसे ताकतवर योद्धाओं में से एक अश्वत्थामा की भूमिका में दिखे हैं.
फिल्म के ट्रेलर में इस बारे में एक डायलॉग भी सुनाई देता है, जिसमें 6000 साल पहले के किसी योद्धा के सामने आने का जिक्र है. अश्वत्थामा के माथे पर जन्म से ही एक मणि थी, जिसकी वजह से वो अद्भुत ताकत से भरे हुए थे. हालांकि, माइथालॉजी के मुताबिक उन्होंने पांडवों के बच्चों को गर्भ में ही मार दिया था.
किसने निकाली थी अश्वत्थामा के माथे से मणि?
इससे नाराज अर्जुन ने उनके माथे पर लगी मणि निकाल ली थी. इस मणि के बिना वो जब तक सृष्टि है तब तक अमर रहने के श्राप के साथ जी रहे हैं. ऐसी कई किवदंतियां भी हैं कि अश्वत्थामा आज भी जिंदा हैं. ट्रेलर में एक सीन में उन्हें मणि मिलते दिखाया जाता है.
जहां से साफ हो जाता है कि उनकी ताकतें फिर से वापस आ गई हैं और वो प्रभास के सामने एक खतरनाक अपोनेंट की तरह युद्ध के लिए खड़े दिखते हैं. हालांकि, फिल्मीबीट में डेडलाइन के हवाले से लिखा गया है कि निर्देशक नाग अश्विन ने ये भी कहा था, ''फिल्म में ऐसा कोई भी कैरेक्टर नहीं है जिसकी पूजा हिंदुओं की बड़ी संख्या करती हो.''
उन्होंने आगे ये भी कहा था कि हम इसे या तो बहुत ज्यादा धार्मिक मान सकते हैं या फिर ऐसे भी देख सकते हैं कि ये किसी ऐसे शख्स की कहानी है जो बहुत सी शक्तियों के साथ पैदा हुआ था.''