Bhairava Anthem Song: प्रभास, दीपिका पदुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का 'भैरव एंथम' रिलीज हो चुका है. इसे मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड गायक दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है. यह गाना दिलजीत दोसांझ ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी गाया है. 


इस गाने को दिलजीत दोसांझ ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है. इसकी शुरुआत में दिलजीत गा रहे हैं कि मतलब की दुनिया है सारी. मैं क्यों लूं किसी की जिम्मेदारी. दिल ये मेरा बेफिक्रा. यूट्यब पर इस गाने को तीन घंटे में करीब 37 हजार व्यूज मिल चुके हैं. Bhairava Anthem Song लोगों को पसंद आ रहा है.



दिलजीत के अलावा इन सिंगर्स ने भी दी आवाज


कल्कि के इस भैरव एंथम को सिंगर विजयनारायण और संतोष नारायणन ने भी आवाज दी है. वहीं इस गाने को लिखा है लिरिक्स राइटर कुमार ने. दिलजीत और प्रभास ने इस गाने में स्क्रीन साझा की है. दोनों कलाकर काले लिबास में नजर आ रहे हैं. काले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे दिलजीत और प्रभास ने काले रंग की पगड़ी पहन रखी है.


दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास वीडियो






दिलजीत ने इस गाने के आउट होने से पहले इंस्टग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया था. यह इस गाने का बीटीएस वीडियो दिखाई पड़ रहा है. इसमें प्रभास और दिलजीत एक दूसरे से गर्मजोशी से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं.


भैरव एंथम के रिलीज होने से पहले इंस्टाग्राम पर दिलजीत ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ''भैरव गाना जल्द ही आ रहा है. पंजाब एक्स साउथ. पंजाबी आ गए ओये. डार्लिंग @actorprabhas.'' दोनों दिग्गज कलाकारों को साथ में देखकर फैंस भी काफी खुश है. 


600 करोड़ के बजट में बनी कल्कि 2898 AD 


प्रभास की मुख्य भूमिका वाली फिल्म कल्कि 2898 AD में कमल हासन विलेन के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की झलक ने भी फैंस को इंप्रेस किया है. फिल्म का हिस्सा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी हैं. 


27 जून को रिलीज होगी फिल्म


यह फिल्म रिलीज के मुआने पर खड़ी है. इसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. बता दें कि 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म सिनेमाघरों में 27 जून को दस्तक देगी. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ें: पानी की टंकी के पीछे छिपकर सोया, कई दिनों तक रहना पड़ा भूखा, अब 400 करोड़ का मालिक है यह बच्चा