Kalki 2898 AD Box Office Collection: साउथ स्टार प्रभास की कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज हो रही है. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है और धुआंधार एडवांस बुकिंग भी हो रही है. खबरें हैं कि ये फिल्म इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी. 


कल्कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन (Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1)



  • Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी पहले दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमा सकती है. वहीं, भारत में फिल्म के 120-140 करोड़ कमाने की उम्मीदें हैं.

  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के 90 से 100 करोड़ तक कमाने की उम्मीदें हैं. वहीं नॉर्थ इंडिया में फिल्म  20 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं.

  • इसके अलावा तमिल नाडु, कर्नाटक और केरल में फिल्म के तकरीबन 15 करोड़ के कमाने की खबरें हैं.

  • अगर फिल्म 200 करोड़ कमाने में कामयाब होती है तो ये फिल्म इंडिया की थर्ड बिगेस्ट ओपनर बन सकती है. पहले नंबर पर RRR और दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 है. 






आरआरआर है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (Top 10 Highest Opening Day Collection In India)



  1. 2022 में आई फिल्म आरआरआर को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे. फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. आरआरआर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने पहली फिल्म है. फिल्म ने पहले दिन 223.5 करोड़ कमाए थे.

  2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रभास की बाहुबली 2 है. ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 214 करोड़ कमाए थे. इस फिल्म क भी एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. अब अगर कल्कि पहले दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमाती है तो ये तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी.

  3. इसी के साथ पहले दिन 164 करोड़ के साथ केजीएफ 2 तीसरे नंबर पर है.

  4. प्रभाष की फिल्म आदिपुरुष 136.8 करोड़ की कमाई के साथ चौथे नंबर पर है.

  5. प्रभाष की फिल्म साहो 125 करोड़ की कमाई के साथ पांचवे नंबर पर है.

  6. रजनीकांत की फिल्म 2.0 ने पहले दिन 105.6 करोड़ की कमाई की थी और ये छठे नंबर पर है.

  7. सातवें नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म पठान है, जिसने पहले दिन 104.8 करोड़ की कमाई की थी. 

  8. 91.2 करोड़ी की कमाई के साथ रजनीकांत की फिल्म जेलर आठवें नंबर पर है

  9. रजनीकांत की ही फिल्म कबाली ने पहले दिन 90.5 करोड़ की कमाई की थी और ये नौवें नंबर पर है

  10. ऐश्वर्या राय की फिल्म PS1 दसवें नंबर पर है, जिसने 83.6 करोड़ की कमाई की थी.


बता दें कि कल्कि को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इस साई-फाई फिल्म में कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स हैं. 


ये भी पढ़ें- ‘रौतू का राज’ खोलने आ रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जानें कब और किस OTT पर रिलीज होगी फिल्म