Kalki 2898 AD Box Office 1: महेश बाबू का रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बन जाएंगे प्रभास, कर ली है पूरी तैयारी
Kalki 2898 AD Box Office 1: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर लोगों में खूब एक्साइटमेंट है.
![Kalki 2898 AD Box Office 1: महेश बाबू का रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बन जाएंगे प्रभास, कर ली है पूरी तैयारी Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1 Prabhas film Beat Mahesh Babu Guntur Kaaram Advance Booking report Kalki 2898 AD Box Office 1: महेश बाबू का रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 बन जाएंगे प्रभास, कर ली है पूरी तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/33d55ab092d575e195c34060ddfb44111718331854686355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD Box Office 1: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार है. किसी फिल्म का बज इतना नहीं देखा है. खासकर विदेशों में. विदेशों में तो प्रभास की कल्कि 2898 एडी ने रिलीज से पहले ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. अब प्रभास ने इंडिया में भी रिकॉर्ड तोड़ने का मन बना लिया है. वो साउथ के स्टार महेश बाबू का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं. इंडिया में कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग ओपन होते ही ये महेश बाबू का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी. महेश बाबू की गुंटूर कारम इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कल्कि 2898 एडी एडवांस बुकिंग में गुंटूर कारम का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
महेशा बाबू की गुंटूर कारम संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज के कुछ समय बाद हनुमैन ने पीछे छोड़ दिया था लेकिन गुंटूर कारम का ओपनिंग डे कलेक्शन शानदार था. उनकी फिल्म टॉलीवुड में ओपनिंग के मामले में अभी भी टॉप पर है. गुंटूर कारम ने ओपनिंग डे पर 42 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसे कल्कि 2898 एडी तोड़ने वाली है.
View this post on Instagram
एडवांस बुकिंग से किया था इतना बिजनेस
महेश बाबू की फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग शानदार थी. फिल्म ने शुरू होने से पहले ही 24.90 करोड़ ग्रॉस का कलेक्शन कर लिया था. प्रभास को एडवांस बुकिंग में 24.90 करोड़ का आंकड़ा पार करना है. जैसा फिल्म का बज है उसे देखकर लग रहा है कि इसे तोड़ने में प्रभास को ज्यादा समय लगने वाला है. फैंस को इंडिया में एडवांस बुकिंग ओपन होने का इंतजार है.
विदेश में चल रहा सिक्का
प्रभास की कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग यूएस में शुरू हो चुकी है और नॉर्थ अमेरिका में लोगों ने अभी से टिकट बुक करा ली है. नॉर्थ अमेरिका में कल्कि 2898 एडी ने आरआरआर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. फिल्म कम समय में एक मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है.
कल्कि 2898 एडी की बात करें तो इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)