Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: प्रभास की कल्कि 2898 एडी इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है. ये हिंदू माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन का यूनिक एक्सपेरिमेंट हैं. फिल्म से कास्ट के जब से फर्स्ट लुक सामने आए थे तभी से हर कोई इसका दीवाना हो गया था. फिर वो चाहे प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन हो. हर किसी को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला है. फिल्म की रिलीजिंग डेट जितनी पास आ रही है उतना ही इसे लेकर क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. भारत ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है. तभी एडवांस बुकिंग में ही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. जैसे फिल्म को लेकर बज है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ओपनिंग डे पर प्रभास अपनी ही फिल्म सालार का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
कल्कि 2898 एडी को रिलीज होने में एक दिन ही बचा है और ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म का जबरदस्त बज है. फिल्म पहले दिन 100 करोड़ का सारी भाषाओं में कलेक्शन कर सकती है.
100 करोड़ का करेगी कलेक्शन
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने नाग अश्विन की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'जिस पैमाने और आकार पर इसे बनाया गया है, वह इसे फिल्म फर्टिनिटी के लिए अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाता है.' एडवांस बुकिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- साउथ में जिस तरह की बुकिंग देखने को मिला है उसे देखकर लगता है पहले दिन के नंबर शानदार होने वाले हैं. प्रभास की ओवरसीज भी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वहां भी उनकी फिल्में अच्छी चलती हैं. हिंदी बेल्ट में पहले ट्रेलर ने इतना नहीं लेकिन दूसरा ट्रेलर जो हाल ही में रिलीज हुआ है उससे एक्सपेक्टेशन बहुत बढ़ गई हैं. मुझे कॉन्फिडेंस है कि पहले दिन सभी भाषाओं में फिल्म 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.
सालार का तोड़ देगी रिकॉर्ड
प्रभास की कल्कि 2898 एडी उनकी ही बीते साल रिलीज हुई सालार का रिकॉर्ड तोड़ देगी. प्रभास की सालार ने पहले दिन सिर्फ इंडिया में ही 95 करोड़ का कलेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 178.7 करोड़ ग्रॉस कमाई की थी. जैसे कल्कि का बज है ये इंडिया में सालार का रिकॉर्ड आराम से तोड़ देगी.
सिर्फ गिरीश जौहर ही नहीं बल्कि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का भी मानना है कि दूसरे ट्रेलर ने जादू की तरह काम किया है और ये पहले दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. मुझे उम्मीद है कि यह 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, जिसमें से ज़्यादातर तेलुगू बेल्ट से आएगी और उसके बाद हिंदी वर्जन से 20-25 करोड़ रुपये की कमाई होगी. इसलिए, भारत में पहले दिन की ओपनिंग लगभग 130 करोड़ रुपये की होनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khialdi 14: करणवीर मेहरा के बाद शालीन भनोट ने बनाई टॉप 5 में जगह, इन कंटेस्टेंट का अबतक हो चुका पत्ता साफ!