(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 14: ’कल्कि’ का क्रेज हो रहा खत्म! 14वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन, क्या तोड़ पाएगी 'पठान' का रिकॉर्ड?
Kalki 2898 AD Box Office Collection: ’कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये फिल्म दूसरे हफ्ते में घटती कमाई के बावजूद भी अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 14: ’कल्कि 2898 एडी’ नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित साइंस-फाई फिल्म है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और इसी के साथ ’कल्कि 2898 एडी’ ने तमाम फिलों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.हालांकि रिलीज के दूसरे हफ्ते के वीकडेज में फिल्म की कमाई में अब गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन फिर भी ये शानदार कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ’कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी कमाई की है?
’कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 14वें दिन कितनी की कमाई?
’कल्कि 2898 एडी’ ने दर्शकों के दीवाना बना दिया है. हालांकि कुछ क्रिटिक्स से फिल्म को ठीक रिव्यू नहीं मिला था बावजूद इसके प्रभास स्टारर फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस सिनेमाघरों में खींचे चले आ रहे हैं. इसी के साथ ’कल्कि 2898 एडी’ पर नोटों की बारिश हो रही है. ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनने के साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी है. हालांकि दूसरे हफ्ते के वीकडेज में ’कल्कि 2898 एडी’ की कमाई का ग्राफ नीचे भी आ रहा है बावजूद इसके फिल्म इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है.
’कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे हफ्ते के सेकंड फ्राइडे फिल्म ने 16.7 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे शनिवार फिल्म ने 34.15 तो दूसरे रविवार 44.35 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं सेकंड मंडे ’कल्कि 2898 एडी’ ने 10.4 करोड़ बटोरे और दूसरे मंगलवार का कलेक्शन 8.8 करोड़ रहा. वहीं अब ’कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 7.5 करोड़ की कमाई की है.
- जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 1.7 करोड़, तमिल में 0.55 करोड़, हिंदी में 4.75 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड और मलयालम में 0.4 करोड़ की कमाई की है.
- इसके बाद 'कल्कि 2898 एडी' का 14 दिनों का कुल कलेक्शन अब 536.75 करोड़ रुपये हो गया है.
- जिसमें फिल्म ने तेलुगु में 252.1 करोड़, तमिल में 31.55 करोड़, हिंदी में 229.05 करोड़, कन्नड़ में 4.4 करोड़ और मलयालम में 19.65 करोड़ की कमाई की है.
.’कल्कि 2898 एडी’ के निशाने पर अब ‘पठान’ का रिकॉर्ड
’कल्कि 2898 एडी’ दूसरे हफ्ते में घटती कमाई के बावजूद अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 13वें दिन गदर 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन (525.45) का रिकॉर्ड ब्रेक किया था. वहीं अब ’कल्कि 2898 एडी’ के निशाने पर शाहरुख खान की पठान का लाइफटाइम कलेक्शन (543.05 करोड़) है. उम्मीद है कि इस हफ्ते में प्रभास की फिल्म शाहरुख खान स्टारर को धूल चटा देगी.
’कल्कि 2898 एडी’ मल्टीस्टारर फिल्म है
’कल्कि 2898 एडी’ में कई दमदार स्टार्स ने काम किया है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें:-सबसे बड़े टीवी शो को ठुकराया, फिर बॉलीवुड की बनीं हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, सालों तक इस हसीना ने छिपाई थी अपनी शादी