Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 18: प्रभास-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. फिल्म ने रिलीज के दो हफ्ते में तो छप्परफाड़ कमाई की ही की वहीं तीसरे हफ्ते में भी ये फिल्म जमकर कलेक्शन कर रही है पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल के भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 18वें दिन कितना कलेक्शन किया है.


‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी की कमाई?
सिनेमाघरों में लेटेस्ट रिलीज अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ और कमल हासन की ‘इंडियन 2’ के बावजूद ‘कल्कि 2898 एडी’ का दर्शकों के सिर से क्रेज नहीं उतर रहा है. ये फिल्म तीसरे हफ्ते में भी नई रिलीज फिल्मों से कहीं ज्यादा कारोबार कर रही है और अपने कलेक्शन में भी कई करोड़ का इजाफा कर रही है. इस एपिक साइंस फिक्शन ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. फिल्म की कमाई में तीसरे वीकेंड भी काफी तेजी देखने को मिली और ऐसा लग रहा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की रफ्तार अभी थमने नहीं वाली है.


 फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 95.3 करोड़ से खाता खोलने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ का पहले हफ्ते का कारोबार 414.85 करोड़ रहा. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने128.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं तीसरे हफ्ते के तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 6 करोड़ कमाए और तीसरे शनिवार ‘कल्कि 2898 एडी’ के कलेक्शन में 139.17 फीसदी की तेजी आई और इसने 14.35 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे संडे की कमाई की शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी'  ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को 16.25 करोड़ की कमाई की है.

  • जिसमें तेलुगु में फिल्म ने 5.35 करोड़, तमिल में 0.4 करोड़, हिंदी में 9.5 करोड़, कन्नड़ में 0.25 करोड और मलयालम में 0.75 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद 'कल्कि 2898 एडी'  का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 579.95 करोड़ रुपये हो गया है.

  • जिसमें फिल्म ने तेलुगु में 265.7 करोड़, तमिल में 33.1 करोड़, हिंदी में 254.5 करोड़, कन्नड़ में 5.00 करोड़ और मलयालम में 21.65 करोड़ की कमाई की है.


कल्कि 2898 एडी’ तोड़ेगी ‘जवान’ का रिकॉर्ड
‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर सूनामी बन चुकी है. फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर भी धुआंधार कारोबार कर तहलका मचा दिया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ और रणबीर कपूर की ‘जवान’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पहले ही मात दे चुकी है वहीं अब इसके निशाने पर शाहरुख खान की जवान है. जवान का लाइफ टाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ था. फिलहाल ‘कल्कि 2898 एडी’ 580 करोड़ के करीब कमाई कर चुकी है उम्मीद है कि प्रभास स्टारर ये फिल्म 'जवान' को भी जल्द ही धूल चटा देगी और देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.


‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी के अलावा कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में बनी थी और ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.


ये भी पढ़ें:-Anant Ambani की वेडिंग शेरवानी थी बेशकीमती, हीरे और सोना के अलावा लगा था 14 करोड़ का ब्रोच