Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 7: प्रभास की पैन-इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की धूम बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हर रोज करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. वही अब हफ्ते भर की कमाई के साथ फिल्म भारत में 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब आ गई है.


सैकनिल्क के आंकड़ों की मानें तो ने 95.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. दूसके दिन भी फिल्म ने 59.3 और तीसरे दिन 66.2 करोड़ रुपए बटोरे. चौथे दिन प्रभास की फिल्म 88.2 करोड़ कमाने में कामयाब रही. पांचवें दिन भी 'कल्कि 2898 एडी' ने 34.15 करोड़ और छठे दिन 27.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.






भारत में 400 करोड़ क्लब के करीब पहुंचीं फिल्म
अब 'कल्कि 2898 एडी' के सातवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म ने अब तक 22.7 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और इसी के साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है. 'कल्कि 2898 एडी' ने भारत में अब तक कुल 392.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.


'कल्कि 2898 एडी' ने साहो को पछाड़ा
बता दें कि अपने सात दिनों के कलेक्शन के साथ 'कल्कि 2898 एडी' ने फिल्म 'साहो' में को मात दे दी है. 2019 में रिलीज हुई प्रभास की ये फिल्म पर्दे पर हिट दी थी जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म 'साहो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 359 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. 


वर्ल्डवाइट 600 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
वर्ल्डवाइड भी 'कल्कि 2898 एडी' खूब नोट बटोर रही है. दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6 दिन में 610 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है.


ये भी पढ़ें: लव सिन्हा ने डिलीट किया सोनाक्षी के ससुर को लेकर किया पोस्ट, कहा- 'मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया'