Kalki 2898 AD BO Collection Day 8: 'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा! 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर 'दंगल' को पछाड़ा
Kalki 2898 AD BO Collection Day 8: 'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज के एक हफ्ते बाद ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ाा पार कर लिया है. प्रभास की फिल्म ने 'दंगल' को भी शिकस्त दे दी है.
![Kalki 2898 AD BO Collection Day 8: 'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा! 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर 'दंगल' को पछाड़ा Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 8 Prabhas film Thursday India collection Kalki 2898 AD BO Collection Day 8: 'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा! 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर 'दंगल' को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/33871892f3c700d15b49ed8e501e86db1720095367695646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD BO Collection Day 8: प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. पीरियड-ड्रामा और इस माइथोलॉजिकल फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यहीं वजह है कि रिलीज के एक हफ्ते बाद ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही 'कल्कि 2898 एडी' ने आमिर खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'दंगल' को शिकस्त दे दी है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'कल्कि 2898 एडी' ने पहले दिन 95.3 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 59.3 करोड़, तीसरे दिन 66.2 करोड़ और चौथे दिन 88.2 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. पांचवें दिन भी 'कल्कि 2898 एडी' ने 34.15 करोड़ कमाए. वहीं छठे दिन 27.05 करोड़ और सातवें दिन 22.25 करोड़ रुपए बटोरे थे.
View this post on Instagram
400 करोड़ क्लब में 'कल्कि 2898 एडी' की एंट्री
हफ्ते भर बाद भी 'कल्कि 2898 एडी' का दमदार कलेक्शन जारी है. फिल्म के आठवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 11.44 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म 400 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है. 'कल्कि 2898 एडी' ने अब तक कुल 403.89 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
'कल्कि 2898 एडी' का डे-वाइज कलेक्शन
दिन | कलेक्शन |
Day 1 | ₹ 95.3 करोड़ |
Day 2 | ₹ 59.3 करोड़ |
Day 3 | ₹ 66.2 करोड़ |
Day 4 | ₹ 88.2 करोड़ |
Day 5 | ₹ 34.15 करोड़ |
Day 6 | ₹ 27.05 करोड़ |
Day 7 | ₹ 22.25 करोड़ |
Day 8 | ₹ 11.44 करोड़ ** |
कुल | ₹ 403.89 करोड़ |
प्रभास की फिल्म ने 'दंगल' को पछाड़ा
भारत में 400 करोड़ क्लब में शामिल होकर 'कल्कि 2898 एडी' ने आमिर खान की 'दंगल' को मा दे दी है. 'दंगल' साल 2016 में रिलीज हुई थी जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
वर्ल्डवाइड छापे 700 करोड़
'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ है. तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 700 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनते ही पवन कल्याण ने फिल्मों को लेकर किया बड़ा फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)