Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म की अनाउंसमेंट जैसे ही होती है वैसे ही इसे लेकर लोगों में बज क्रिएट हो जाता है. अब जल्द ही उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज होने वाली है. प्रभास की कल्कि इंडियन सिनेमा में इतिहास रच सकती है क्योंकि ऑडियन्स ने आज तक ऐसी कोई फिल्म नहीं देखी है. ये उनके लिए एकदम नया एक्सपीरियंस होने वाला है. हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. फिल्म के मार्केटिंग डायरेक्टर ने कहा है कि फिल्म ने इतनी ज्यादा उम्मीद भी मत लगाइए क्योंकि इसका जॉनर एकदम अलग है.
कल्कि 2898 एडी के मार्केटिंग डायरेक्टर वरुण गुप्ता ने कोईमोई डॉट कॉम से खास बातचीत में फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि ज्यादा एक्सपेक्टेशन और ओवरहाइप ज्यादातर फिल्म के लिए नुकसानदायक होता है. साथ ही फिल्म को ऑडियन्स को सही तरीके से पिच करना भी जरुरी है.
700 करोड़ हो गया है बजट
वरुण ने फिल्म के फायदे और नुकसान के बारे में बताया. साथ ही कहा कि फिल्म का सही प्रमोशन करने के लिए इसका बजट 700 करोड़ तक पहुंच गया है. वरुण ने कहा- 'अगर कल्कि को प्रभास की बड़ी एक्शन फिल्म की तरह प्रिसेंट किया जाता तो ये शानदार नंबर के साथ ओपन होती लेकिन ये फिल्म को लेकर गलत जानकारी होती और ये फिल्म की पूरी ग्रोथ पर प्रभाव डालती.'
तोड़ देती सारे रिकॉर्ड
वरुण ने आगे कहा- 'अगर ये एक्शन फिल्म होती तो 27 जून को सारे रिकॉर्ड तोड़ देती क्योंकि लोगों को पता होता है कि क्या एक्सपेक्ट करना है. ये एक एक्सपेरिमेंटल फिल्म है. ये एक मिथ- फ्यूचरिस्टिक फिल्म है. जिसे इस लेवल पर आजतक इंडिया में नहीं देखा गया है. इसलिए यंगस्टर इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं.' वरुण ने कहा- कल्कि 2898 एडी के जॉनर की वजह से ओपनिंग पर इसे जज करना सही नहीं होगा. ये एक रिस्की जॉनर है.
कल्कि 2898 एडी में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी खुद बाट रहे हैं अपनी शादी का कार्ड, अजय देवगन के घर जाकर किया इन्वाइट