Kalki 2898 AD के हुए फैन तो खरीद सकते हैं फेवरेट कैरेक्टर्स वाले को-ऑर्ड सेट! कुछ ही घंटों के लिए मिल रहा मौका
Kalki 2898 AD Character Co-Ord Sets: 'कल्कि 2898 एडी' पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. वहीं अब मेकर्स ने फैंस के लिए ऑफर निकाला है जिसमें वे अपने फेवरेट कैरेक्टर के प्रिंट वाले को-ऑर्ड सेट्स खरीद सकते हैं.
![Kalki 2898 AD के हुए फैन तो खरीद सकते हैं फेवरेट कैरेक्टर्स वाले को-ऑर्ड सेट! कुछ ही घंटों के लिए मिल रहा मौका Kalki 2898 ad character bhairava ashwatthama co ord sets available on vyjayanthi site for limited time Kalki 2898 AD के हुए फैन तो खरीद सकते हैं फेवरेट कैरेक्टर्स वाले को-ऑर्ड सेट! कुछ ही घंटों के लिए मिल रहा मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/543e9d899d707aa0faaec4c77d15b2e21719727995347646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD Character Co-Ord Sets: प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म 27 जून को रिलीज हुई है और पहले दिन से खूब कमाई कर रही है. वहीं अब मेकर्स ने 'कल्कि 2898 एडी' फैंस के लिए गजब का ऑफर निकाला है. दरअसल अब आप 'कल्कि 2898 एडी' से अपने फेवरेट कैरेक्टर के प्रिंट वाले को-ऑर्ड सेट्स खरीद सकते हैं.
'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने 29 जून को ही अनाउंस कर दिया था कि 30 जून 10 बजे सुबह से फैंस फिल्म से अपने फेवरेट कैरेक्टर वाले को-ऑर्ड सेट्स खरीद सकेंगे. पोस्ट में लिखा था- 'रेबेल, क्या आप अगले ब्लॉकबस्टर मर्चेंट ड्रॉप: 3 के लिए तैयार हैं? कल सुबह 10 बजे हासिल करें!'
View this post on Instagram
इन कैरेक्टर्स के को-ऑर्ड सेट अवेलेबल
अब मेकर्स ने 'कल्कि 2898 एडी' कैरेक्टर्स वाले यूनिसेक्स को-ऑर्ड सेट्स लॉन्च कर दिए हैं जिन्हें आप पर जाकर खरीद सकते हैं. इन टी-शर्ट में प्रभास के भैरव अवतार वाले दो डिजाइन, अश्वत्थामा प्रिंट वाला एक और एक द पंच प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट शामिल हैं. इन को-ऑर्ड सेट्स में तार कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें ब्राउन, ग्रीन, पीच और बेज कलर शामिल हैं. kalki2898ad.vyjayanthi.com
View this post on Instagram
कितनी है को-ऑर्ड सेट्स की कीमत?
'कल्कि 2898 एडी' के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक इन को-ऑर्ड सेट्स की कीमत 1399 रुपए है. कहा ये भी गया है कि ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है. बता दें कि इससे पहले भी मेकर्स ने ब्लॉकबस्टर मर्चेंट ड्रॉप- 1 और ब्लॉकबस्टर मर्चेंट ड्रॉप- 2 को जरिए इस तरह की टीशर्ट भी लॉन्च किए थे.
'कल्कि 2898 एडी' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 220.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)