Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण पर फिल्माए गए फायर सीन को डायरेक्टर नाग अश्विन ने बताया अपना फेवरेट
Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण फिल्म कल्कि के बाद से हर जगह सराहना बटोर रही हैं. हाल ही में डायरेक्टर नाग अश्विन ने दीपिका के फायर वाले सीन की तारीफ करते हुए उसे मूवी का बेस्ट सीन भी कहा है.
Deepika Padukone in Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण, जो हाल में हिट फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में अपनी भूमिका के लिए खूब तारीफें पा रही हैं, उन्होंने डायरेक्टर नाग अश्विन से भी अपनी भूमिका और परफॉर्मेंस के लिए सराहना और सम्मान हासिल की है. दीपिका इस साइंस फिक्शन एंटरटेनर के कई अहम सीन्स का हिस्सा रही हैं, इन सबके बीच एक खास सीन ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है और वह सीन आईकॉनिक बन गया है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म में मौजूद फायर सीन की. यह सीन, जो तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें दीपिका आग के बीच से गुजरती हुई दिखाई दे रही हैं. वह अपने किरदार की गहराई और ताकत के जरिए दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं.
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नई "खलीसी" और "फिल्म की सबसे अच्छी बात" बताई है. यहां तक की डायरेक्टर नाग अश्विन खुद इस सीन को 'अपना पसंदीदा' बताते हैं और हाल ही में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.
View this post on Instagram
दीपिका का ये सीन बना डायरेक्टर का फेवरेट
दीपिका के फायर सीन के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर नाग अश्विन कहते हैं, "यह मेरे पसंदीदा सीन्स में से एक है; मुझे लगता है कि शायद यह सबसे पसंदीदा सीन है. लेकिन जिस तरह से हमने शूटिंग की, वह बहुत जल्दबाजी में की गई थी. हम उस दिन तीन सेटअप शूट कर रहे थे और दीपिका को किसी फ्लाइट से निकलना था. ऐसा अक्सर होता है कि फिल्म में कुछ सबसे खास या जादुई चीजें संयोग से या जल्दबाजी में हो जाती हैं और यह वही था. स जल्दबाजी में भी जब मैं मॉनिटर के पास पहुंचा और दीपिका को आग वाली सुरंग से गुजरते हुए देखा, तो मुझे पता था कि यह सीन खास होने वाला है."
डायरेक्टर नाग अश्विन ने दीपिका को कहा 'स्मार्ट': दीपिका के एक्टिंग स्किल की तारीफ करते हुए, वह आगे कहते हैं, "दीपिका बहुत स्मार्ट एक्टर हैं. उन्हें थोड़ा डायरेक्शन दें और वह ठीक से समझ जाती हैं कि क्या जरूरी है. मुझे सच में लगा कि इंटरवल से ठीक पहले सुरंग के आखिर में उन्होंने जो फाइनल पोज दिया, वह मेरे लिए बहुत ही पावरफुल विजुअल मोमेंट था. मुझे लगा कि वो पल एक पोस्टर बन सकता है जो मेरे या फिल्म से परे भी बना रहेगा. मैंने ये बात दीपिका के साथ शेयर की, और उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जो उन्हें अभी भी याद है."
'कल्कि 2898 AD' दीपिका के सफल करियर की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो 'पठान', 'जवान' और 'फाइटर' के बाद उनकी लगातार चौथी हिट फिल्म है. इन फिल्मों ने कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर ₹2,542 करोड़ की कमाई की है. 'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की न सिर्फ दुनियाभर में तारीफ हो रही है, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों पर पड़े उसके गहरे असर के लिए भी सराहना हासिल कर रही है.