कल्कि 2898 एडी की टिकट कीमतों में बढ़ोत्तरी, देश के इन राज्यों में बढ़े दाम
kalki 2898 Ad film: कल्कि 2898 एडी उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन इसी बीच इन राज्य की सरकारों ने टिकट कीमत में भारी बढ़ोत्तरी की है.
Kalki 2898-AD Ticket Price: कल्कि 2898 एडी कुछ दिनों में ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच फिल्म के टिकट प्राइज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सरकार ने फिल्म के टिकट प्राइज को बढ़ाने का फैसला लिया है. कल्कि 2898 एडी 27 जून को पैन इंडिया तमिल, तेलगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
अब टिकट के लिए देने होंगे इतने रुपये
ताजा अपडेट के अनुसार आंध्र प्रदेश की सरकार ने पहले 14 दिनों के लिए टिकट प्राइज को बढ़ाया है, जिससे फिल्म देखने वालों को सिंगल स्क्रीन के लिए अब 75 रुपये और मल्टीस्क्रीन के लिए 175 रुपये अधिक पे करना होगा.
अगर तेलंगाना की बात करें तो यहां पहले आठ दिन के टिकट प्राइज को बढ़ाया गया है. यहां रेगुलर थियेटर में 70 रुपये, वहीं मल्टीप्लेक्स के लिए 100 रुपये ज्यादा पे करना होगा. फिल्म का पहला शो 5:30 AM में शुरू होगा.
फिल्म सुपरस्टारों से भरी
कल्कि 2898 एडी में सुपरस्टारों की एक लम्बी लिस्ट है. दीपिका और प्रभास के अलावा इस फिल्म में अभिताभ बच्चन, दिशा पटानी और कमल हसन जैसे दिग्गज सुपरस्टार इस फिल्म हैं.
View this post on Instagram
टिकट प्राइज की कीमत को लेकर यूजर्स ने कहा ये
एक दूसरे यूजर ने कहा, 'मूवी के विजुअल एक्सपीरियंस के लिये ज्यादा पे करके खुश हैं'. हालांकि, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- टिकट का प्राइज बढ़ा देने से फल्म मर जाएगी. कल्कि की टिकट का प्राइज बहुत ज्यादा है.
तीसरे यूजर ने कहा, 'तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री पहले ही ओटीटी के मामलें में बुरे समय से गुजर रही है, ऐसे समय में कल्कि 2898 एडी फिल्म टिकट प्राइज को नहीं बढ़ाना चाहिए था. अगर ऐसे ही चलता रहा तो सिनेमा में कौन आयेगा'.
ये भी पढ़ें-पेरिस इवेंट में Janhvi Kapoor ने किया इटरनेशनल रनवे डेब्यू, जलपरी बन खूब इठलाती नजर आईं एक्ट्रेस