Kalki 2898 AD: सेंसर बोर्ड से पास हुई प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’, लेकिन करने होंगे दो बदलाव, फिल्म के रनटाइम का भी हुआ खुलासा
Kalki 2898 AD: प्रभास स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का काफी बज देखा जा रहा है. वहीं फिल्म की रिलीज से सात दिन पहले इसे तेलुगु सीबीएफसी द्वारा पास कर दिया गया है.
Kalki 2898 AD: प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म है. हाल ही में इस मूवी का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई है. वहीं बीते दिन ‘कल्कि 2898 AD’ का प्री रिलीज इवेंट भी होस्ट किया गया था जिसमें अमिताभ बच्चन से लेकर दीपिका, प्रभास कमल हासन तक पूरी स्टारकास्ट एक मंच पर नजर आई. वहीं इन सबके बीच खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने ‘कल्कि 2898 AD’ को पास कर दिया है. हालांकि फिल्म में दो बदलाव करने के लिए भी कहा गया है.
Kalki 2898 AD को मिला यू/ए सर्टिफिकेट
फिल्म के तेलुगु वर्जन को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है और इसे यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. ये सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और एक्स पर कई हैंडल्स ने इसकी झलक शेयर की है. इससे फिल्म के रनटाइम का भी पता चलता है, जो 3 घंटे और 56 सेकंड है.फिलहाल हिंदी वर्जन के लिए सीबीएसी का फैसला आना बाकी है. वहीं वायरल हो रहे तेलुगु वर्जन के सीबीएफसी सर्टिफिकेट की कॉपी के मुताबिक फिल्म में दो बदलाव करने के लिए कहा गया है.
#KALKI2898AD
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) June 20, 2024
Runtime - 3 Hrs 56 Secs 🙄 pic.twitter.com/6234ncNYuM
दो बदलाव करने के लिए कहा गया है
ऑनलाइन वायरल हो रही कॉपी के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म में छोटे बदलाव करने के लिए कहा है. सर्टिफिकेट में जिक्र किया गया है, "सिनेमाई लिबर्टी के साथ फिक्शनल कंटेंट के बारे में वॉयस ओवर के साथ शुरुआत में एक डिसक्लेमर एड करे और ये भी मेंशन करें कि किसी भी धर्म को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है "
सर्टिफिकेट में ये भी मेंशन किया गया है, “काल भैरव का जिक्र करते समय 'वीडी' शब्द को हटा दें." उन्होंने यह भी कहा, “sc2 की शुरुआत में कार्ड 2898 AD डालें. (महाभारत के 6000 साल बाद डाला गया).”
कब रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ पांच भाषाओं में रिलीज होगी. वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित, 'कल्कि 2898 एडी' का निर्माण 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर किया गया है. ऐसे में ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. बता दें कि फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कमल हासन सहित कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है. ये फिल्म 27 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अरमान पर गुंडों ने किया चाकू से हमला, अभिरा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, शो में आया नया ट्विस्ट