Kalki 2898 AD BO Collection: ओपनिंग वीकेंड पर 500 करोड़ कमा लेगी प्रभास की फिल्म, हर जगह होगा 'कल्कि' का जलवा
Kalki 2898 AD Opening Weekend: कल्कि 2898 एडी का वीकेंड पर जलवा होने वाला है. फिल्म ओपनिंग वीकेंड तक शानदार कलेक्शन कर लेगी.
![Kalki 2898 AD BO Collection: ओपनिंग वीकेंड पर 500 करोड़ कमा लेगी प्रभास की फिल्म, हर जगह होगा 'कल्कि' का जलवा kalki 2898 AD opening weekend box office collection prabhas film will earn 500 crore weekend worldwide Kalki 2898 AD BO Collection: ओपनिंग वीकेंड पर 500 करोड़ कमा लेगी प्रभास की फिल्म, हर जगह होगा 'कल्कि' का जलवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/5786207e24f668e83dd8c17818d90f3a1719452170061355_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD Box Office Collection: कल्कि 2898 एडी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. फिर वो स्क्रीन्स की बात हो या एडवांस बुकिंग की. एडवांस बुकिंग में किसी फिल्म को लेकर इतना क्रेज देखने को नहीं मिला था जितना प्रभास की कल्कि को लेकर दिखा है. ये फिल्म इंडिया में ही कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. रिपोर्ट्स की माने तो ओपनिंग डे पर कल्कि 120 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लेगी. एडवांस बुकिंग से ही पहले दिन फिल्म ने 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है तो आप सोच ही सकते हैं इस फिल्म का कलेक्शन कितना होने वाला है. ओपनिंग वीकेंड तक तो फिल्म अपना बजट पूरा करने तक के करीब पहुंच जाएगी.
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग से 2 मिलियन यानी 20 लाख टिकट बिक गए थे. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने सिर्फ इंडिया में ही एडवांस बुकिंग से 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
500 करोड़ का करेगी कलेक्शन
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कल्कि 2898 एडी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन और शानदार होने वाला है. इस फिल्म में दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा स्पेशल रोल में नजर आएंगे. जिसकी वजह से भी ओपनिंग वीकेंड तक ये फिल्म 500 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 180-200 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ये बिजनेस वीकेंड पर और बढ़ने वाला है. खासकर शनिवार-रविवार को. इन दो दिनों में कल्कि 2898 एडी कई रिकॉर्ड तोड़ देगी. वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में आराम से शामिल हो जाएगी.
कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में फैंस को इन सबकी झलक देखने को मिल चुकी है. जिसकी वजह से एक्साइटमेंट का लेवल और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: Chandu Champion Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है ‘चंदू चैंपियन’, 100 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)