Kalki 2898 AD OTT Release Time: 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून, 2024 को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. वहीं अब प्रभास स्टारर ये साई-फाई फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.


'कल्कि 2898 एडी' आज से ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म कई भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होगी. आइए आपको बताते हैं कि आप 'कल्कि 2898 एडी' को कहां और कितने बजे से ओटीटी पर देख पाएंगे.






कितने बजे से देख पाएंगे फिल्म (Kalki 2898 AD OTT Release Timing)
प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' आज रात से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. फिल्म का प्रीमियर आज रात आधी रात (12 बजे) से प्राइम वीडियो पर होगा. प्राइम वीडियो पर फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीम की जाएगी.


कहां देख सकेंगे 'कल्कि 2898 एडी' का हिंदी वर्जन?
'कल्कि 2898 एडी' के राइट्स दो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने खरीदे हैं. अमेजन प्राइम वीडियो के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स लिए हैं और फिल्म का हिंदी वर्जन भी आज रात से ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.


बॉक्स ऑफिस पर छापे थे इतने नोट (Kalki 2898 AD Box Office Collection)
बता दें कि हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड साई-फाई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म थिएटर्स में रिलीज होते ही छा गई थी. 'कल्कि 2898 एडी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 645.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ने 1041.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.


ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के दर्द को इस तरह भूला रहीं मलाइका ! शेयर की महीने भर की प्लानिंग