Kalki 2898 AD Tickets: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी को रिलीज होने में अब बस एक दिन बचा है और इसका क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सिर्फ साउथ में ही नहीं पूरे इंडिया में इस फिल्म को लेकर क्रेज है. कल्कि 2898 एडी 27 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और लोग जोरो-शोरो से पहले दिन की टिकट्स बुक कर रहे हैं. कई फैंस ने दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में पहले दिन की टिकट्स बुक कर ली हैं लेकिन जब आपको टिकट का प्राइज पता चलेगा तो आप चौंक जाएंगे.


कल्कि 2898 एडी की टिकट्स का प्राइज 100 से 1100 के बीच में है लेकिन एक शहर में फिल्म के टिकट 2300 के बिक रहे हैं. आपको लग रहा होगा कल्कि 2898 एडी का सबसे मंहगा टिकट हैदराबाद में बिक रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. फिल्म का सबसे महंगा टिकट मुंबई में बिका है.


2300 में बिका टिकट
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बीकेसी में मैशन आईनॉक्स: जियो वर्ल्ड प्लाजा में फिल्म का टिकट 2300 का बिका है.इसके करीब ही हैं वर्ली के एट्रिया मॉल में स्थित INOX: इनसिग्निया और लोअर परेल के PVR ICON: फीनिक्स पैलेडियम में टिकट 1760 और 1560 में बिके हैं. ये प्राइज बिना टैक्ट जोड़े हैं.


कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर इसी महीने रिलीज हुआ था. इस फिल्म की कहानी काफी हटके होने वाली है. इस साई-फाई फिल्म में प्रभास भैरवा के किरदार में नजर आएंगे. वहीं अमिताभ बच्चन अश्वतथामा के किरदार में. ट्रेलर के आखिरी में कमल हासन का लुक रिवील किया गया. जिसे देखने के बाद फैंस और एक्साइटेड हो गए थे. अब फैंस को फिल्म के रिलीज का इंतजार है इसलिए ही फैंस फर्स्ट डे की टिकट बुक करने में लगे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan और फराह खान ने अर्जुन कपूर को इस जगह सुनाई थी 'ओम शांति ओम' की कहानी, सुनकर छूट जाएगी हंसी