Kalki 2898 AD Trailer Release Date: इस तारीख को रिलीज होगा प्रभास की फिल्म का ट्रेलर, मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ की अनाउंसमेंट
Kalki 2898 AD Trailer Release Date: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब मेकर्स ने पोस्टर के साथ रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है.
![Kalki 2898 AD Trailer Release Date: इस तारीख को रिलीज होगा प्रभास की फिल्म का ट्रेलर, मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ की अनाउंसमेंट Kalki 2898 AD Trailer date announced with prabhas new poster from film Kalki 2898 AD Trailer Release Date: इस तारीख को रिलीज होगा प्रभास की फिल्म का ट्रेलर, मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ की अनाउंसमेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/a0885867e5cacb2f2031e193798e8fbe1717567768899355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalki 2898 AD Trailer Release Date: प्रभास की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. जैसे ही उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है वैसे ही बज क्रिएट हो जाता है. अब प्रभास की कल्कि 2898 एडी का फैंस को इंतजार है.
ये फिल्म पहले जनवरी में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब इसके ट्रेलर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट मेकर्स ने कर दी है. मेकर्स ने प्रभास के पोस्ट के साथ अनाउंसमेंट की है जिसके बाद से लोगों में इसे लेकर क्रेज और बढ़ गया है.
कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर पहले 7 जून को रिलीज होने वाला था लेकिन मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था. अब आज मेकर्स ने अनाउंस कर दिया है कि ये कब रिलीज होगा.
इस तारीख को रिलीज होगा ट्रेलर
मेकर्स ने प्रभास का पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वो पहाड़ के ऊपर खड़े हुए हैं और कहीं देखते नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- 'नई दुनिया इंतजार कर रही है. कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर 10 जून को रिलीज होगा.' ट्रेलर रिलीज की अनाउंसमेंट के साथ फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं. वो इस पोस्ट पर कमेंट करके खुशी जाहिर कर रहे हैं.
𝐀 𝐍𝐄𝐖 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐀𝐖𝐀𝐈𝐓𝐒!#Kalki2898AD Trailer on June 10th. @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD @saregamaglobal @saregamasouth #Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/5FB0Mg6kNi
— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) June 5, 2024
फैंस हुए एक्साइटेड
फैंस की खुशी कमेंट देखकर समझी जा सकती है. एक ने लिखा- पोस्टर... साथ में फायर इमोजी. वहीं दूसरे ने लिखा-बहुत बढ़िया रेबल एक्शन के लिए तैयार हैं. एक ने लिखा- इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं, इंतजार नहीं हो रहा है.
T 5033 - 𝐀 𝐍𝐄𝐖 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐀𝐖𝐀𝐈𝐓𝐒!#Kalki2898AD Trailer on June 10th. @SrBachchan @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD @saregamaglobal @saregamasouth #Kalki2898ADonJune27 pic.twitter.com/Y3CLvVrKlX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 5, 2024
कल्कि 2898 एडी की बात करें तो इसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्क्रिप्ट भी नाग अश्विन ने ही लिखी है. फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म से दीपिका और बिग बी का भी लुक सामने आ चुका है. जिसके बाद से फैंस बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: अनुषा दांडेकर से लेकर नूपुर सेनन तक, अनिल कपूर के शो में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रहीं ये हसीनाएं!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)