Kalki 2898 AD Trailer Highlights: प्रभास की फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, जलवा दिखाते नजर आए दीपिका-अमिताभ और कमल हासन
Kalki 2898 AD Trailer Release Highlights: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यहां देखें
LIVE
Background
Kalki 2898 AD Trailer Highlights: प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का बज इसकी अनाउंसमेंट से लेकर अब तक बना हुआ है. खास बात ये है कि मेकर्स फिल्म को लेकर अपडेट देते रहते हैं जिसकी वजह से लोगों में इसका क्रेज खत्म नहीं हो पाता है कि तब तक कुछ और आ जाता है. फिल्म की रिलीजिंग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
इसी बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. ट्रेलर को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. साथ ही मेकर्स ने तीनों कलाकारों के पोस्टर शेयर करके बता दिया है कि ये बहुत धमाकेदार होने वाला है.
दीपिक पादुकोण ने अपने लुक का पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि ट्रेलर 10 जून को रिलीज होने जा रहा है. इस पोस्टर में दीपिका इंटेंस लुक में नजर आईं थीं. दीपिका का ऐसा लुक देखकर फैंस क्या उनके पति रणवीर सिंह भी खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट कर दिया.
कब होगी फिल्म रिलीज
कल्कि 2898 एडी एक साइंस फिक्शन फिल्म है. जिसे नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास, दीपिका, अमिताभ बच्चन के साथ कमल हासन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. कमल हासन फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनको विलेन के रुप में देखना काफी मजेदार होगा. ये फिल्म 27 जून को रिलीज होगी. कल्कि 2898 एडी इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में मानव जाति के फ्यूचर के बारे में बताया गया है. ये एक माइथोलॉजी से इंस्पायर है.
बजट जानकर हो जाएंगे शॉक्ड
प्रभास की पैन इंडिया फिल्म का बजट भी बहुत तगड़ा है. मेकर्स ने कल्कि 2898 एडी को बनाने में 600 करोड़ रुपए लगा दिए. इसका बजट जानने के बाद लोगों में इसे देखने की काफी एक्साइटमेंट है आखिर फिल्म में ऐसा क्या है जो इसका बजट इतना हो गया.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर झूमा बॉलीवुड ,अमिताभ से लेकर वरुण धवन तक ने यू मनाया जश्न
Kalki 2898 AD Trailer Live: कल्कि 2898 एडी का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, धांसू एक्शन से है भरपूर
Kalki 2898 AD Trailer: प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का बज जैसा बना हुआ था, ट्रेलर उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरता दिखाई दे रहा है.
Kalki 2898 AD Trailer Live: प्रभास की फिल्म ने रिलीज से पहले ही नॉर्थ अमेरिका में तोड़ा 'RRR' का रिकॉर्ड
Kalki 2898 AD Trailer: रिलीज होने वाली है. फिल्म ने अभी तक एडवांस बुकिंग के मामले में तूफान मचा दिया है. नॉर्थ अमेरिका में इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग खुलने के चार दिन के अंदर 4.76 करोड़ रुपये कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि इसके पहले आरआरआर ने 4.46 करोड़ का कलेक्शन किया था
North America PREMIERE Pre-Sales
— OTT STREAM UPDATES (@newottupdates) June 10, 2024
• #Kalki2898AD: $570K [17 Days left]
• #Salaar: $600K [26 Days left]
• #RRRMovie: $535K [17 Days left]
RECORD BREAKING PRE SALES💥
USA Ka BAAP #Prabhas & #KalkiTrailer is COMING TODAY❤️🔥
pic.twitter.com/BfyYugkvNR
Kalki 2898 Trailer: रिलीज से कुछ घंटे पहले ही लीक हुआ ट्रेलर
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आज शाम 7 बजे रिलीज होने वाला था लेकिन रिलीज से कुछ घंटे पहले ये लीक हो गया है. जिसे देखकर फैंस भड़क रहे हैं.
Kalki 2898 AD Trailer: शाम 7 बजे होगा रिलीज
कल्कि 2898 एडी का इंतजार बढ़ता जा रहा है. सुबह से फैंस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने नए पोस्टर के साथ अनाउंस कर दिया है कि फिल्म का ट्रेलर शाम 7 बजे रिलीज होगा.
Kalki 2898 AD Trailer: विदेशों में प्रभास का जलवा
प्रभास की कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म के नॉर्थ अमेरिका में 17000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. जिसका कलेक्शन देखा जाए तो करीब आधा मिलियन डॉलर हो चुका है. अभी फिल्म के रिलीज होने में इतना समय है और एडवांस बुकिंग इतनी चल रही है तो ये कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.