Kalki 2898 AD Trailer: प्रभास की फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, भविष्य की खतरनाक दुनिया में तांडव दिखाते नजर आए अमिताभ बच्चन
Kalki 2898 AD Trailer Out: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे.
Kalki 2898 AD Trailer Out: प्रभास अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनकी एक्टिंग दमदार है और एक्शन से हर बार फैंस को इंप्रेस कर देते हैं. प्रभास का जब से कल्कि 2898 एडी से लुक सामने आया था तब से फैंस इंप्रेस हुए हैं. अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसके लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. कल्कि 2898 एडी साल 2024 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है. ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
यहां देखें ट्रेलर
ऐसा है ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और प्रभास के बीच जंग की झलक दिख रही है. ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि इस फिल्म को 'महाभारत' युग से जोड़कर बनाया गया है. फिल्म भले ही भविष्य में सेट है, लेकिन ट्रेलर की शुरुआत में ही एक डायलॉग में 6000 साल पहले की बात होती दिख रही है.
इसके अलावा, अमिताभ बच्चन गुरु द्रोणाचार्य के बेट अश्वत्थामा के किरदार में दिखे हैं, जिन्हें उनके माथे पर लगी मणि मिल चुकी है. ट्रेलर में दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण की झलक भी देखने को मिलती है.
पूरे ट्रेलर की कहानी को अगर दो लाइनों में बताएं तो ये बताता है कि फिल्म एक खतरनाक युद्ध पर बेस्ड है, जहां एक सुपर विलेन है और उससे मुकाबला करने के लिए एक सुपरहीरो जैसा हीरो भैरवा है.
ट्रेलर जिस जगह की कहानी दिखाता है, वो दुनिया के सबसे पहले शहर और सबसे आखिरी शहर की बात करता है. यहां एक डायलॉग में काशी के बारे में बात होती दिख रही है.
अमिताभ दिखे खतरनाक रूप में
पूरे ट्रेलर में प्रभास ही मुख्य रूप से दिखाई देते हैं. उनके अलावा, कोई दूसरा एक्टर अगर सबसे ज्यादा दिखा है तो वो हैं अमिताभ बच्चन. अमिताभ ट्रेलर में इतने खतरनाक योद्धा के तौर पर दिखे हैं, जो एक साथ अपने कंधों पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को उठाकर रखकर उन्हें पटकते दिखते हैं.
कमल हासन कुछ सेकेंड में ही लगे हैं प्रभावी
हालांकि, ट्रेलर में कमल हासन की झलक बहुत कम दिखी है. लेकिन कुछ सेकेंड के सीन में वो डराने में कामयाब होते हैं. नेगेटिव रोल में शाश्वत चटर्जी भी दिखे हैं.
ट्रेलर देख खुश हुए फैंस
कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर देख फैंस का दिल खुश हो गया है. ऐसे में फैंस ट्रेलर पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'अब यह दिलचस्प है! मुझे ट्रेलर में इस तरह की कहानी की उम्मीद नहीं थी. दीपिका हुई हैरान! वे सभी बहुत अच्छे लग रहे हैं.' दूसरे ने लिखा- 'कमल हसन का ट्रांसफोर्मेशन और अमिताभ बच्चन की आवाज शक्तिशाली, ठोस.' इसके अलावा एक फैन ने लिखा- 'हम इस खूबसूरत मास्टरपीस के लिए प्रभास, कमल हासन, दीपिका, अमिताभ बच्चन, नाग अश्विन और कल्कि 2898 एडी की पूरी टीम को बधाई देते हैं.'
साउथ से लेकर बॉलीवुड की स्टारकास्ट है फिल्म की खासियत
कल्कि 2898 एडी की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्टार कास्ट है. फिल्म में साउथ के साथ बॉलीवुड के भी बड़े स्टार नजर आने वाले हैं. इसी वजह से फिल्म को लेकर बहुत चर्चा है. फिल्म में जहां साउथ से प्रभास और कमल हासन नजर आएंगे वहीं बॉलीवुड के स्टार अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण तो हैं ही.
फिल्म की बात करें तो कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को राणा दग्गुबाती ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. ट्रेलर से पहले तक दिशा पाटनी का लुक रिवील नहीं किया गया था. अब ट्रेलर के साथ ही दिशा का लुक दिखाया गया है. दिशा का लुक फिल्म में काफी दमदार है.
ये भी पढ़ें: 'काम के बदले ब्रेस्ट सर्जरी कराने का बनाया गया था दबाव', सालों बाद एक्ट्रेस का खुलासा, 11 साल से स्क्रीन से है दूर