Kalki 2898 AD Worldwide Collection: 'कल्कि 2898 एडी' का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर दमदार बिजनेस कर रही है. प्रभास स्टारर ये पैन इंडिया फिल्म ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में छा गई है. 27 जून को रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' हर रोज करोड़ों नोट बटोर रही है. वहीं अब महज 6 दिन में फिल्म ने 700 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.


'कल्कि 2898 एडी' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए कमाने की जानकारी दी है. पोस्ट में दीपिका पादुकोण की फिल्म से फोटो शेयर करते हुए लिखा है- और सपना जारी है. 'कल्कि 2898 एडी' का जादू देखिये, अब सिनेमाघरों में.




'सालार' को मात देकर बनाया ये रिकॉर्ड
बता दें कि प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' ने 700 करोड़ क्लब में शामिल होकर सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सालार' को मात दे दी है. 'सालार' पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 625.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. इसी के साथ 'सालार' प्रभास के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. हालांकि अब 'कल्कि 2898 एडी' ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


'बाहुबली- द कन्क्लूजन' को पछाड़ेगी फिल्म?
'बाहुबली- द कन्क्लूजन' अब भी प्रभास की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने 1345.8 करोड़ रुपए कलेक्शन किया था. अब देखना ये है कि 'सालार' के बाद 'कल्कि 2898 एडी' 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' को पछाड़ पाती है या नहीं.


'कल्कि 2898 एडी' का बजट और स्टार कास्ट
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ रुपए है और इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा था. अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ अपना बजट निकाल लिया है. 'कल्कि 2898 एडी' के स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा इसमें दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पाटनी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा दुलकर सलमान, विजय देवरेकोंडा समेत कई स्टार्स का कैमियो भी है.


ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की मामेरू सेरमनी के लिए था खास ड्रेस कलर थीम! देखें अंबानी लेडीज का ट्रेडिशनल लुक