Kamal Haasan Net Worth: आइकॉनिक स्टार कमल हासन ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वो सालों से अपनी एक्टिंग और टैलेंट से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. कमल हासन साउथ इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. एक्टर ने खूब नेम-फेम कमाया है. आइए जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ के बारे में...
कितनी है कमल हासन की नेटवर्थ?
DNA इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन की नेटवर्थ 450 करोड़ रुपये है. कमल हासन की इनकम की बात करें तो वो एक्टिंग फीस, प्रोडेक्शन हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट, फैशन ब्रांड, टीवी शोज के जरिए कमाते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कमल एक फिल्म का 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. ऐसी भी खबरें थीं कि उन्होंने इंडियन 2 के लिए 150 करोड़ की मांग की थी. बता दें कि कमल हासन बिग बॉस तमिल भी होस्ट करते हैं. इसके लिए वो मोटी रकम वसूलते हैं. उन्होंने बिग बॉस के 7वें सीजन के लिए 130 करोड़ चार्ज किए थे. इसके अलावा कमल हासन ने डिजिटल असेट्स में भी इंवेस्ट किया है.
कमल हासन लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, उनका चेन्नई में एक बंगला है और उनकी वहां की सम्पत्ति की कीमत 131 करोड़ है. उनका लंदन में भी घर है, जिसकी कीमत 2.5 बिलियन है.
कमल हासन के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW 730LD और Lexus Lx 570 जैसी कार हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगे एक्टर
वर्क फ्रंट पर कमल हासन ने 5 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी. वो तभी से फिल्मों में एक्टिव हैं. कमल हासन ने कई ब्लॉकबस्ट फिल्में की हैं. अब एक्टर के हाथ में कई सारी फिल्में हैं. पिछली बार उन्हें कल्कि 2898 AD में देखा गया था. इस फिल्म में वो विलेन के रोल में थे. अब वो इंडियन 2, इंडियन 3 और ठग लाइफ में नजर आएंगे.
बता दें कि कमल का 7 नवंबर को बर्थडे है.
ये भी पढ़ें- प्रभास संग उड़ी प्यार की अफवाह, तलाकशुदा डायरेक्टर संग भी जुड़ा नाम, ऐसी रही है बाहुबली एक्ट्रेस की लव लाइफ