Kamal Haasan Religion and Cast: कमल हासन न सिर्फ तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं, बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उनकी अलग पहचान है. उनके चाहने वाले दर्शक हिंदी बेल्ट में भी उतने ही हैं, जितने साउथ इंडिया में. कमल हासन की पिछले साल आई फिल्म 'विक्रम' को हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों का प्यार मिला था. कमल हासन अब बहुत ही जल्द अपनी फिल्म 'इंडियन 2' के साथ फिर से दर्शकों से रूबरू होने वाले हैं. कमल हासन ईश्वर को लेकर अलग तरह से सोचते हैं.
ऐसे में जानते हैं कमल हासन किस धर्म को मानते हैं. क्या वो नास्तिक हैं या फिर आस्तिक. कुछ लोग उन्हें मुस्लिम तो कुछ हिंदू समुदाय का मानते हैं. चलिए जानते हैं कमल हासन के बारे में और धर्म को लेकर उनके विचारों के बारे में.
किस धर्म में पैदा हुए कमल हासन
कमल हासन का जन्म 1952 में एक तमिल ब्राह्मण अयंगर परिवार में हुआ था. इंडिया टाइम्स के मुताबिक, कमल हासन का पहले पार्थसारथी नाम था जो इसी नाम के देवता के नाम पर रखा गया था. लेकिन बाद में उनके पिता ने उनका नाम अपने स्वतंत्रता सेनानी दोस्त याकूब हासन के नाम पर उनका नाम बदलकर कमल हासन कर दिया. कमल हासन के पिता भी स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्होंने याकूब हासन के साथ जेल में दिन बिताए थे.हालांकि, हासन ने स्पष्ट किया था कि उनके नाम कमल हासन में कमल का मतलब कमल का फूल है और हासन को संस्कृत के शब्द हास्य से लिया गया है.
क्या कमल हासन नास्तिक हैं?
कमल हासन ने साल 2015 में जब राजनीति में कदम रखा था तो उन्होंने खुद को लेकर एक बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वो नास्तिक नहीं हैं, बल्कि 'तर्कवादी' हैं. उन्होंने कहा था, ''मैं नहीं चाहता हूं कि लोग मेरे रैशनल यानी तर्कवादी होने को क्रिटिसाइज करें. आप एक तरफ मंत्रो को सुनते हैं तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे धर्म के भजन को, यही तो सहिष्णुता है. मैं नास्तिक नहीं हूं. मैं सिर्फ 'तर्कवादी' हूं.''
हिंदू विरोधी होने के आरोपों पर क्या बोले थे कमल हासन
कमल हासन पर हिंदू विरोधी होने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने कई साल पहले इस पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि मैं हिंदू विरोधी नहीं हूं, बल्कि मैं हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम और ईसाई धर्म का भी सम्मान करता हूं. कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम साल 2013 में रिलीज हुई थी, तब कई मुस्लिम देशों में उनकी इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था. उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने फिल्म में आतंकवाद को मुस्लिम समुदाय से जोड़ा है.
साल 2022 में मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-1' को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर भी कमल हासन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. तब डायरेक्टर वेत्रिमारन ने कहा था कि चोल राजा हिंदू नहीं थे. चोल साम्राज्य के दौरान हिंदू धर्म था ही नहीं. इस बयान पर कमल हासन ने उनका सपोर्ट किया था. कमल हासन ने कहा था कि ''चोल साम्राज्य के दौरान कोई हिंदू धर्म नहीं था. उस समय संप्रदाय हुआ करते थे, जैसे वैष्णव, शैव और समानम. ये तो अंग्रेज थे जिन्होंने हिंदू कहना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं थी.''