लिगेसी बर्बाद कर दी! 'इंडियन 2' पर चली कैंची, ट्रोलिंग के बाद 20 मिनट काटनी पड़ी कमल हासन की फिल्म
Indian 2: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की हालिया रिलीज फिल्म 'इंडियन 2' को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब खबर आई है कि कमल की इस फिल्म को 20 मिनट काट दिया गया है.
Indian 2: साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज एक्टर कमल हासन इन दिनों एक साथ दो-दो फिल्मों 'कल्कि 2898 एडी' और 'इंडियन 2' में नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्म कल्कि 27 जून को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया और अब भी सिलसिला जारी है.
वहीं कमल हासन की इंडियन 2 शुक्रवार, 12 जुलाई को रिलीज हुई है. बता दें कि यह फिल्म साल 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है. इंडियन को काफी पसंद किया गया था. जबकि 'इंडियन 2' को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की लोग ट्रोलिंग भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि मेकर्स ने इसकी लिगेसी बर्बाद कर दी है. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
20 मिनट छोटी हो गई कमल हासन की फिल्म
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 20 मिनट की कटौती हो गई है. हालांकि इसके हिंदी वर्जन को नहीं बल्कि मेकर्स ने इसके तेलुगु वर्जन को काट दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर श्रीधर पिल्लई ने अपने एक्स एकाउंट से यह जानकारी शेयर की. बता दें कि तेलुगु में 'इंडियन 2' 'भारतीयुडू' के नाम से रिलीज हुई है.
#Indian2 Telugu version #Bharateeyudu2 trimmed by 20 minutes after day one! pic.twitter.com/Rn7LuBkpkl
— Sreedhar Pillai (@sri50) July 13, 2024
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर और एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, '#इंडियन2 तेलुगु संस्करण #भारतीयुडु2 में पहले दिन के बाद 20 मिनट की कटौती की गई.' लेकिन हिंदी वर्जन पर कोई असर नहीं पड़ा है. न ही तमिल वर्जन पर. लेकिन इस मामले पर अभी मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. न ही कमल हासन ने कुछ बताया है.
इंडियन 2 ने ओपनिंग डे पर कमाए 25.6 करोड़ रुपये
'इंडियन 2' ने रिलीज के पहले दिन शानदार कलेक्शन किया. हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन (12 जुलाई) को 25.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म के हिंदी वर्जन को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. पहले दिन हिंदी वर्जन से सिर्फ 1.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. जबकि तेलुगु वर्जन से 7.9 करोड़ रुपये और तमिल वर्जन से सबसे ज्यादा 16.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
तीन दिनों में अब तक 56 करोड़ का कलेक्शन
ओपनिंग डे पर 25.6 करोड़ रुपये कमाने वाली इंडियन 2 के कलेक्शन में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 18.2 करोड़ रुपये हुआ. जबकि तीसरे दिन अब तक इस फिल्म ने 12.79 करोड़ रुपये बटोर लिए है. हालांकि तीसरे दिन के फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी है. तीन दिनों में कमल की फिल्म का टोटल कलेक्शन 56.59 करोड़ रुपये हो चुका है.
यह भी पढ़ें: अनंत और राधिका के ग्रैंड रिसेप्शन में शामिल नहीं होंगे शाहरुख खान, सामने आई बड़ी वजह, देखें वीडियो