Thug Life Release Date: कमल हासन के जन्मदिन पर उनके फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का टीजर और रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. यह खुद कमल हासन की ओर से एक शानदार तोहफा है. कमल हासन की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वो जब भी अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं तो वो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. ठग लाइफ सिनेमाघरों पर अगले साल रिलीज होगी.
कमल हासन की ठग लाइफ लोगों को काफी इंप्रेस करने वाली है. फिल्म में कमल हासन जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन मणि रत्नम कर रहे हैं. वहीं फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. फिल्म में कमल हासन के साथ तृषा, सिलम्बरासन टीआर, अभिरामी और नसीर अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इतनी बड़ी और शानदार स्टारकास्ट के बारे में जानने के बाद फैंस में इसे लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
इस दिन होगी रिलीज
कमल हासन की फिल्म 5 जून 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी. इस फिल्म से तीसरी बार कमल हासन और मणिरत्नम साथ में काम करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों 'नायकन' और 'पोन्नियिन सेलवन 2' में काम कर चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन की अब तक इस साल में दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. एक प्रभास की कल्कि 2898 एडी है वहीं दूसरी इंडियन 2 है. कल्कि में कमल हासन की एक्टिंग से लोग काफी इंप्रेस हुए हैं. उन्होंने फिल्म में विलेन का रोल निभाया था. ठग लाइफ कमल हासन की 234वीं फिल्म है. उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं जिन पर वो काम कर रहे हैं. कमल हासन की खास बात ये है कि वो हर किरदार में खुद को ढालने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Death Threat: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी