Kamal Haasan Indian 2: कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर ऐसा क्रेज है कि अक्षय कुमार की 'सरफिरा' के साथ टक्कर के बावजूद फिल्म कई मायनों में भारी पड़ती दिख रही है. हो भी क्यों न भारी? जिस फिल्म को नायक और रोबोट जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर शंकर निर्देशित कर रहे हों और जिस फिल्म में कमल हासन जैसे महान कलाकार काम कर रहे हों, उसका भारी होना तो बनता है.


हाल में ही कल्कि '2898 एडी' में यास्किन के किरदार में दिखकर दर्शकों को डराने वाले कमल हासन की ये फिल्म अपने आप में अनोखी है. फिल्म कैसी होगी, ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा लेकिन अनोखी क्यों है इसका जवाब जरूर है हमारे पास.






क्यों हैं अनोखी 'इंडियन 2'
'इंडियन 2' को अनोखा ये बनाता है कि ये फिल्म 28 साल पहले आई तमिल फिल्म 'इंडियन' की रीमेक है. साल 1996 में आई कमल हासन की इस फिल्म में कई ऐसी चीजें थीं जो उस समय दर्शकों पर प्रभाव डालने में कामयाब रहीं. तब जब भारतीय फिल्में टेक्निकली हॉलीवुड के सामने बहुत कमजोर हुआ करती थीं, तब इस फिल्म में अत्याधुनिक तरीके से फिल्माए गए दृश्य दिखे थे.


'इंडियन' इस मामले में थी भारत की पहली फिल्म
आपने हाल में ही 'कल्कि 2898 एडी' में अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन का प्रोस्थेटिक मेकअप देखा होगा, जिसके जरिए उन्हें कई हजार साल बूढ़े योद्धा अश्वत्थामा के रूप में दिखाया गया था. इसे देखकर भले आप दंग रह गए हों, लेकिन इसकी शुरुआत भी इंडिया में पहली बार कमल हासन की 'इंडियन' में किया गया था. जिसमें कमल हासन को बूढ़ा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया था. IMDB में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कमल हासन की 'इंडियन' भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया था.


सुभाष चंद्र बोस की झलक दिखा दी गई थी तब इस फिल्म में
इस फिल्म में एक सीन था जिसमें कमल हासन के कैरेक्टर को स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के साथ दिखाना था. आईएमडीबी के मुताबिक, ग्राफिक डिजायनर वेंकी ने इसे उनका सबसे कठिन प्रोजेक्ट था. जो चीजें आजकल आराम से टेक्नॉलजी की मदद से की जा सकती हैं, उन चीजों को 28 साल पहले करना वाकई बेहद कठिन भी रहा होगा. लेकिन इस फिल्म में नेता जी का पुराना वीडियो इस्तेमाल कर उसके दागों को हटाकर कुछ इस तरह से सीन में मर्ज कर दिया गया था मानों खुद नेता जी फिल्म में आ गए हों.


इसके अलावा, फिल्म से जुड़ी और भी कई बातें हैं जो इसे खास बनाती हैं.



  • फिल्म को उस साल भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया था. हालांकि, फिल्म नॉमिनेट नहीं हो पाई.

  • फिल्म को 3 नेशनल अवॉर्ड मिले थे और कमल हासन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था.

  • ये उस साल की सबसे महंगी फिल्म थी, जिसका बजट 18 करोड़ था. कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने तब करीब 65 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. कमाई के मामले में उस साल सिर्फ एक बॉलीवुड फिल्म इससे आगे थी, जिसका नाम है 'राजा हिंदुस्तानी'. आमिर की फिल्म ने 76 करोड़ के आसपास की कमाई की थी.


और पढ़ें: Kakuda Review: सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर कॉमेडी 'काकूदा' न तो हंसा पाई और न ही डरा पाई, इसके बजाय 'स्त्री' दोबारा देख लीजिए