'धूल के दायरे में, एक नया ठग पैदा होता है', कमल हासन की 'ठग लाइफ' से सिलंबरासन का दमदार लुक हुआ रिवील
Thug Life: कमल हासन की 'ठग लाइफ' से सिलंबरासन का लुक दिल्ली में फिल्म के सेट से लीक हो गया था, जिसके बाद मेकर्स को आधिकारिक पोस्टर जारी करना पड़ा.

Kamal Haasan Film Thug Life: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की इस साल कई सारी फिल्में आने वाली हैं. इन दिनों कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ठग लाइफ' ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. अब इस फिल्म में एक नए किरदार का खुलासा हो गया है. जी हां बता दें कि सिलंबरासन मणिरत्नम, कमल हासन की आने वाली फिल्म ठग लाइफ का हिस्सा है. दिल्ली में फिल्म की शूटिंग से अभिनेता की तस्वीरें लीक होने के बाद मेकर्स ने सिंबू के किरदार और फिल्म का नया प्रोमो दिखाया है.
'ठग लाइफ' से सिलंबरासन का दमदार लुक आया सामने
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिलंबरासन फिल्म में कमल हासन के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. उनके लंबे बाल हैं और उनका लुक फिल्म कैलाई में उनके किरदार की याद दिला रहा है. शेयर किए गए पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'धूल के दायरे में, एक नया ठग पैदा होता है! एसटीआर', इससे पता चलता है कि सिंबू फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
हालांकि, प्रोमो में एक्टर 'बॉर्डर डिफेंस फोर्स' की एसयूवी चलाते नजर आ रहे हैं. रेगिस्तान और कार की नंबर प्लेट से पता चलता है कि राजस्थान में ये शूट किया गया है. हाल ही में सिंबू को पाथु थाला में एक पुराने गैंगस्टर के रूप में देखा गया था. 'ठग लाइफ' में सिंबू पाथु थाला के गौतम की तरह ही भूमिका निभाते दिख रहे है. पहले, इस भूमिका को निभाने के लिए दुलकर सलमान को चुना गया था.
फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स
'ठग लाइफ' में सिलंबरासन के जुड़ने से फिल्म की स्टार पावर कई गुना बढ़ गई है. दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में अभिरामि, नासिर, तृषा, गौतम कार्तिक, ऐश्वर्या लक्ष्मी और जोजू जॉर्ज भी अहम रोल में हैं. फिल्म के लिए एआर रहमान संगीत तैयार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कमल ने खुलासा किया था कि उन्होंने पांच घंटे के अंदर फिल्म के लिए एक गाना तैयार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में Karisma Kapoor लगीं बला की खूबसूरत, एक-एक फोटो से नजरें हटाना होगा मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

