जब इस सुपरस्टार ने ठुकराई फिल्म तो टूट गया था Kamal Haasan का सपना, आज भी है साथ काम ना कर पाने का मलाल
Kamal Haasan Thevar Magan: कमल हासन का एक सपना पूरा नहीं हो पाया. वह एक सुपरस्टार के साथ मिलकर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन एक झटके में उनका सपना टूटकर बिखर गया था.
Kamal Haasan Thevar Magan: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) मल्टीटैलेंटेड हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. कमल हासन सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि शानदार डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है, लेकिन एक सुपरस्टार के साथ काम ना कर पाने का मलाल कमल हासन को आज भी है. उनका ये सपना आज भी अधूरा है, जो अब कभी भी पूरा नहीं हो सकता है.
अपनी सुपरहिट फिल्म का रीमेक बना रहे थे कमल हासन
90 के दशक में कमल हासन अपनी सुपरहिट फिल्म Thevar Magan का रीमेक बनाना चाहते थे. वो इसे हिंदी दर्शकों के लिए दोबारा बनाना चाहते थे. इस फिल्म में कमल हासन ने शिवाजी गणेशन के साथ स्क्रीन शेयर किया था. उन्होंने खुद फिल्म की कहानी लिखी थी. Thevar Magan की सक्सेस के बाद कमल हासन ने फिल्म का रीमेक बनाने का फैसला किया. वह चाहते थे कि दिलीप कुमार फिल्म में शिवाजी गणेशन का किरदार निभाए. लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका.
कमल हासन को आज भी है इस बात का मलाल
इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान कमल हासल ने बताया था कि, 'मैं दूसरे एक्टर्स के साथ काम करना बहुत पसंद करता हूं. एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें मैं बहुत मिस करता हूं और मैं उनके साथ काम करना चाहता था. वो हैं दिलीप कुमार. मैंने उनका हाथ पकड़कर खूब विनती थी, लेकिन तब तक वह एक्टिंग छोड़ चुके थे. मैं उनके साथ Thevar Magan बनाना चाहता था, लेकिन ये नहीं हो पाया.'
टूटा सपना तो दूसरे डायरेक्टर को दे दी फिल्म
जब दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया तो कमल हासन (Kamal Haasan) टूट गए थे. इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) को फिल्म दे दी थी. उन्होंने कमल हासन की फिल्म Thevar Magan को 'विरासत' (Virasat) नाम से हिंदी में बनाया. इसमें अमरीश पुरी और अनिल कपूर ने काम किया था. वहीं, तब्बू, पूजा बत्रा, मिलिंद गुनाजी और गोविंद नामदेव भी इस फिल्म का हिस्सा थे. 'विरासत' मूवी साल 1997 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.