Kanguva Box Office Collection Day 1: सूर्या की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. दो सालों से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है जिस वजह से फैंस को और ज्यादा जल्दी हो रही है. उनकी आखिरी फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. हालांकि उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में कैमियो भी किए थे. मगर अब वो कंगुवा लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों पर धमाल मचाने क लिए तैयार है. कंगुवा को लेकर इतना बज बना हुआ है कि इसे देखकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. कंगुवा की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसे रिलीज होने में अब सिर्फ 1 दिन ही बचा हैं.
कंगुवा में सूर्या के साथ बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. वो फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. कंगुवा से बॉबी का लुक भी बहुत पसंद किया जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि कंगुवा ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करने वाली है.
ओपनिंग डे पर करेगी इतना कलेक्शन
कंगुवा का प्रमोशन बहुत ही जोर-शोर से चल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने न्यूज 18 से बातचीत में कंगुवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'मेकर्स 1000 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि फिल्म इतनी कमाई कर पाएगी. देरी के कारण फिल्म की बुकिंग अच्छी नहीं है. केरल में अच्छी शुरुआत हुई है. हालांकि, विदेशों में अभी तक केवल 120,000 डॉलर (1.01 करोड़ रुपये) की ही बुकिंग हुई है. एडवांस बुकिंग इससे बेहतर हो सकती थी.'
वर्ल्डवाइड तोड़ेगी रिकॉर्ड
रमेश बाला के मुताबिक कंगुवा तमिलनाडु में पहले दिन सिर्फ 20 करोड़ का कलेक्शन कर पाएगी. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75 करोड़ होने वाला है. कंगुवा सूर्या के लिए सबसे बड़ी हिट बनने वाली है. इसमें कोई शक नहीं है. ये उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म होगी.