Kanguva Box Office collection: सूर्या की फिल्म कंगुवा का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आज ये इंतजार खत्म हो चुका है. कंगुवा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में सूर्या के साथ बॉबी देओल विलेन के किरदार में और दिशा पाटनी नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड सेलेब्स होने से फिल्म को लेकर बज और बढ़ गया है. कंगुवा ने सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों को भी डरा दिया है. कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स की माने तो कंगुवा सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का पत्ता साफ करने वाली है.


कंगुवा की बात करें तो ये फिल्म पहले 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी मगर रजनीकांत से क्लैश से बचने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था और अब इसे आज रिलीज कर दिया गया है और हर कोई इसे देखने का प्लान बना रहा है.


तोड़ेगी सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 का रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स की माने तो सूर्या की कंगुवा पहले दिन इंडिया में करीब 40 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है. ये कलेक्शन वर्ड ऑफ माउथ से और बढ़ सकता है. कंगुवा पहले दिन भूल भुलैया 3 को मात देने वाली है. भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 35 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सिंघम अगेन की बात करें तो इनसे पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया था. कंगुवा पहले दिन अजय को टक्कर देती नजर आएगी.


रजनीकांत को देंगे मात
सूर्या की फिल्म पहले दिन साल 2024 में रिलीज हुई सभी तमिल फिल्मों को मात देने वाली है. रजनीकांत की वेट्टैयन ने  पहले दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये 2024 का सबसे ज्यादा है. इस देखते हुए तो कंगुवा आराम से सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. 










ऐसा है रिव्यू
कंगुवा देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अभी कंगुवा देखी - क्या शानदार राइड है! सीन्स, एक्शन और कहानी कहने का तरीका बिल्कुल टॉप पर है. उस इंटरवल ब्लॉक ने मुझे अपनी सीट के किनारे पर खड़ा कर दिया था! अगर आप एंटरटेनिंग, अच्छी तरह से बनाए गए सिनेमा के फैंस हैं, तो इसे जरूर देखें. टीम को बधाई. वहीं दूसरे ने लिखा-ये मेगा ब्लॉकबस्टर है.


ये भी पढ़ें: World Diabetes Day 2024: सोनम कपूर से सामंथा तक, डायबिटीज के शिकार हैं ये सेलिब्रिटी, जानें कैसे दे रहे बीमारी का मुंह तोड़ जवाब