Kanguva Box Office Collection Day 3: साउथ फिल्म 'कंगुवा' का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों में इसका बेसब्री से इंतजार था. हिंदी बेल्ट के दर्शक भी फिल्म के लिए क्रेजी हो रहे थे. हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो क्रिटिक्स का रिस्पॉन्स कुछ खास नहीं मिला.


नतीजा ये हुआ कि इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा. हालांकि, फिल्म ने पहले दिन भारत में तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में मिलाकर 24 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन हिंदी कलेक्शन सिर्फ 3.5 करोड़ रहा.


फिल्म के कलेक्शन से जुड़े तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. ऐसे में जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है और फिल्म का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है.






कंगुवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


सूर्या की फिल्म कंगुवा ने पहले दिन जहां 24 करोड़ की कमाई की, तो वहीं दूसरे दिन ये कलेक्शन घटकर 9.25 करोड़ हो गया. फिल्म ने तीसरे दिन शाम 7:25 बजे तक 5.7 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की टोटल कमाई अब 38.95 करोड़ हो चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. रात तक इनमें फेरबदल हो सकता है.


कंगुवा का हिंदी कलेक्शन


कंगुवा की पहले दिन की बंपर ओपनिंग के बाद फिल्म ने हिंदी में सिर्फ 3.5 करोड़ कमाए थे. उसी दिन पिछले दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर टिकी दो बॉलीवुड फिल्मों में से सिंघम अगेन ने 3 करोड़ कमाए और भूल भुलैया 3 ने 4.15 करोड़. यानी हिंदी में कंगुवा की कमाई कई दिन पहले आ चुकी हिंदी फिल्मों के कलेक्शन के बराबर भी नहीं पहुंच पाई.


वहीं कंगुवा ने दूसरे दिन हिंदी में सिर्फ 2.4 करोड़ कमाए. भूल भुलैया 3 ने इस दिन 4.15 करोड़ कमाए और सिंघम अगेन ने 2.75 करोड़. यानी इस दिन भी कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर पुरानी फिल्मो से भी टक्कर नहीं ले पाई. बता दें कि बॉलीवुड की दोनों फिल्में सवा दो सौ करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.


कंगुवा का बजट और स्टारकास्ट


कंगुवा को करीब 350 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन बनकर दिखे हैं. सूर्या ने फिल्म में लीड रोल निभाया है. फिल्म में उनके अपोजिट दिशा पाटनी हैं.


और पढ़ें: क्या शाहरुख से होती है विक्रांत को जलन, तुलना पर क्या बोले एक्टर?