Kanguva Box Office Collection Day 7: बॉबी देओल और सूर्या मिलकर भी नहीं बचा पाए कंगुवा, 7 दिन में बस किया इतना कलेक्शन
Kanguva Box Office Collection Day 7: सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म ने 7 दिन में सिर्फ इतना कलेक्शन किया है.

Kanguva Box Office Collection Day 7: साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं. इस फिल्म से ऑडियन्स को जितनी उम्मीद थी उस पर ये खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म सारी भाषाओं में मिलाकर अभी तक 100 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. कंगुवा में सूर्या के साथ बॉबी देओल और दिशा पाटनी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. बॉबी देओल ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. कंगुवा में दो बड़े स्टार है फिर भी इसकी नैया पार नहीं लगा पा रही है. फिल्म का 7वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जो कुछ खास नहीं है.
सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को शिवा ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 300-350 करोड़ में बनकर तैयार की है और ये आधा से भी आधे का कलेक्शन नहीं कर पाई है.
7वें दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कंगुवा ने बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 62.4 करोड़ हो गया है. इसमें तमिल 34.83 करोड़, हिंदी 12.8 करोड़, तेलुगू 14.48 करोड़, कन्नड़ 0.15 करोड़ और मलयालम में 0.14 करोड़ किया है.
फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 9.5 करोड़, तीसरे दिन 9.85 करोड़, चौथे दिन 10.25 करोड़, पांचवें दिन 3.15 करोड़ और छठे दिन 3,25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
कंगुवा के फ्लॉप होने के पीछे की वजह इसकी कमजोर कहानी है. कहानी की वजह से कंगुवा को लोग ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं. फिल्म का बज ऐसा था कि इसका ट्रेलर देखकर लोग कह रहे थे कि ये फिल्म बवाल काट देगी मगर हुआ इसका उल्टा ही है. फिल्म तो 100 करोड़ का कलेक्शन ही नहीं कर पा रही है. जैसा कलेक्शन चल रहा है फिल्म थोड़े दिन में ही सिनेमाघरों से उतर जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

