Suriya To Compensate For Kanguva Loss: साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' से मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है. 14 नवंबर को रिलीज हुई 'कंगुवा' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी लेकिन रिलीज के बाद ये फ्लॉप हो गई है. 'कंगुवा' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है. लेकिन अब सूर्या ने मेकर्स को 'कंगुवा' से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए अहम कदम उठाया है.


ट्रैक टॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या ने 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर टी.जे ज्ञानवेल के प्रोडक्शन हाउस ग्रीन स्टूडियोज के साथ दोबारा आने का फैसला लिया है. 'कंगुवा' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से मेकर्स को जो करोड़ों का नुकसान हुआ है सूर्या उसके मुआवजे के तौर पर वे ग्रीन स्टूडियोज के साथ एक दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं.


बजट का आधा भी नहीं कमा पाई 'कंगुवा'
रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या की ये फिल्म बहुत कम बजट में बनाई जाएगी ताकी आसानी से लागत निकाली जा सके. इस फिल्म के लिए सूर्या अपनी फीस भी कम करेंगे. फिलहाल इस फिल्म का टाइटल और बाकी डिटेल्स सामने नहीं आई है और मेकर्स फिल्म के लिए डायरेक्टर भी ढूंढ रहे हैं. बता दें कि एक्शन-फैंटेसी फिल्म 'कंगुवा' का बजट 350 करोड़ रुपए था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.


रजनीकांत ने भी उठाया था ऐसा कदम
सूर्या से पहले साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी वेट्टैयन के फ्लॉप होने पर ऐसा ही कदम उठा चुके हैं. इसी साल रिलीज हुई उनकी 300 करोड़ी फिल्म वेट्टैयन रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म 150 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई और फ्लॉप साबित हुई. वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 259.01 करोड़ रुपए ही रहा था. ऐसे में रजनीकांत ने वेट्टैयन के प्रोडक्शन हाउस लाइका के साथ एक और फिल्म करने का फैसला किया. कम बजट में बनने वाली इस फिल्म के लिए रजनीकांत अपनी फीस में कटौती करेंगे. 


ये भी पढ़ें: 'वो अभी भी शादीशुदा हैं', एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक पर वकील का खुलासा, हैशटैग वाले मामले पर दी सफाई