'कंगुवा' एडिटर निशाद यूसुफ की मौत, फिल्म की रिलीज से पहले घर में मिली लाश, सूर्या ने जताया शोक
Kanguva Editor Nishad Yusuf Dead: 'कंगूवा' के एडिटर निशाद यूसुफ का निधन हो गया है. बुधवार को कोच्चि के अपार्टमेंट में यूसुफ की डेड बॉडी मिली हैं. उनके निधन पर 'कंगुवा' एक्टर सूर्या ने शोक जताया है.
Kanguva Editor Nishad Yusuf Dead: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. जाने-माने फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ अपने घर में मृत पाए गए हैं. बुधवार को कोच्चि के अपार्टमेंट में यूसुफ की डेड बॉडी मिली हैं. फिलहाल उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस को खुदकुशी का शक है. मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक निशाद यूसुफ की डेड बॉडी को जनरल अस्पताल भेज दिया गया है.
द फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) डायरेक्टर्स यूनियन ने निशाद यूसुफ के निधन की पुष्टि की है. यूनियन ने अपने फेसबुक पेज पर निशाद यूसुफ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बदलते मलयालम सिनेमा के कंटेम्परेरी फ्यूचर को तय करने में अहम भूमिका निभाने वाले फिल्म एडिटर निशाद यूसुफ का अचानक निधन कुछ ऐसा नहीं है जिसे फिल्म जगत जल्दी से स्वीकार कर पाएगा. FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की तरफ से संवेदनाए.
सूर्या ने दी निशाद को श्रद्धांजलि
'कंगुवा' एक्टर सूर्या ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए निशाद के निधन पर शोक जाहिए किया है. निशाद की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये सुनकर दिल टूट गया कि निशाद अब नहीं रहे! आपको टीम 'कंगुवा' के एक शांत और अहम व्यक्ति के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. हमारे विचारों और दुआओं में. निशाद के परिवार और दोस्तों के लिए मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
Heartbroken to hear Nishadh is no more! You’ll always be remembered as a quiet and important person of team Kanguva.. In our thoughts and prayers..! My heartfelt condolences to Nishadh’s family & friends. RIP pic.twitter.com/ClAI024sUe
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) October 30, 2024
ये भी पढ़ें: 'सिंघम अगेन' में दिवाली नहीं, इस वजह से रखा गया रामायण का प्लॉट, राइटर मिलाप जावेरी ने किया खुलासा