Darshan Thoogudeepa Detained: फेमस कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को हत्या के एक मामले में उनके कथित संबंध को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उन्हें मैसूर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अब उन्हें बेंगलुरु लाया जा रहा है. हत्या के एक केस में एक आरोपी ने दर्शन के नाम का खुलासा किया है और पुलिस ने उसी पर कार्रवाई की है. आरोप है कि दर्शन लगातार आरोपियों के संपर्क में था.


क्या है मामला? 
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु सिटी पुलिस ने मंगलवार सुबह कन्नड़ एक्टर दर्शन थूगुदीपा और उनके नौ सहयोगियों को हत्या के एक मामले में हिरासत में लिया है.पुलिस के मुताबिक, ये कार्रवाई चित्रादुर्गा के रेनुकास्वामी नाम के एक शख्स की हत्या के केस में की गई है. स्वामी चित्रदुर्ग में एक मेडिकल शॉप में असिस्टेंट थे और हाल ही में उनकी शादी हुई थी. पुलिस के मुताबिक चित्रदुर्ग से मृतक का पहले अपहरण किया गया और शहर के पश्चिमी भाग कामाक्षीपाल्या में उनकी हत्या कर दी गई. उसका शव एक नाले से बरामद किया गया था और उस पर शारीरिक चोटों के निशान थे, जिससे यह हत्या का मामला होने की पुष्टि हुई थी.


बेंगलुरु पुलिस ने कहा, “कन्नड़ अभिनेता दर्शन और उनके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है. चूंकि यह अभी भी पूछताछ के दायरे में है इसलिए हम ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, ” फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 


काफी विवादों से रहा है दर्शन का नाता
बता दें कि दर्शन काफी विवादों में रहे हैं साल 2011 में उनकी पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.इस केस में एक्टर की गिरफ्तार हुई थी और वे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भी रहे थे. साल 2016 में भी दर्शन की पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. साल 2021 में एक्टर पर मैसूर के एक होटल में मारपीट का आरोप लगा था. वहीं 2024 में उनकी एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के साथ एक रील वायरल हुई थी.






दर्शन एक्टिंग करियर
बता दें कि दर्शन कन्नड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता थूगुदीपा श्रीनिवारस के बेटे हैं.  दर्शन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 197 में फिल्म ‘महाभारत’ से हुई थी. इससे पहले वे एक प्रोजेक्शिनिस्ट थे. बाद में उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए और फिर उन्होंने लीड हीरो के तौर पर काम किया. दर्शन को मैजेस्टिक फिल्म से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. 


दर्शन ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं. इनमें नम्मा प्रितिया रामू, कलासीपाल्या, गाजा, करिया, नवग्रह, सारथी, बुलबुल जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्हें क्रांतिवीरा संगोल्ली रायन्ना के लिए कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. 


 


ये भी पढ़ें: Kota Factory Season 3 Cast Fees: ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ के लिए जितेंद्र कुमार ने कितनी फीस की चार्ज? जानिए यहां