Suraj Kumar Accident: कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार का हुआ भयानक रोड एक्सीडेंट, जान बचाने के लिए काटना पड़ा पैर
Suraj Kumar Accident: कन्नड़ इंडस्ट्री में ध्रुवन नाम से फेमस एक्टर सूरज कुमार हाल ही में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसके बाज एक्टर को मैसूर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
![Suraj Kumar Accident: कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार का हुआ भयानक रोड एक्सीडेंट, जान बचाने के लिए काटना पड़ा पैर Kannada actor Suraj Kumar met with a road accident lost his right leg Suraj Kumar Accident: कन्नड़ एक्टर सूरज कुमार का हुआ भयानक रोड एक्सीडेंट, जान बचाने के लिए काटना पड़ा पैर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/73a283488055f54a10f8d7d480eccc7a1687788675238276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kannada Actor Suraj Kumar: कन्नड़ फिल्मों में ध्रुवन नाम से फेमस एक्टर सूरज कुमार (Suraj Kumar) को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक्टर का 24 जून की शाम को एक भयंकर रोड़ एक्सीडेंट (Suraj Kumar Accident) हो गया है. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें आनन फानन में मैसूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ओवरटेक करने पर बिगड़ा एक्टर की बाइक का बैलेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज कुमार बीती 24 जून की शाम को रोड़ एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. सूरज का ये एक्सीडेंट बेंगलुरु के पास मैसूरु-गुंडलुपर हाईवे पर तब हुआ था जब वो बाइक पर सावर होकर मैसूर से ऊटी जा रहे थे. जानकारी के अनुसार हाईवे पर एक्टर एक ट्रैक्टर से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे तभी उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और उनकी टक्कर एक लॉरी से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूरज को कई गंभीर चोट आईं. जिसके बाद उन्हें तुरंत मैसूर के मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
View this post on Instagram
जान बचाने के लिए डॉक्टर्स ने काटा एक्टर का पैर
वहीं अस्पताल में सूरज के पैर को बचाने के लिए डॉक्टरों ने तमाम कोशिश की लेकिन वो उसे कामयाब नहीं हो पाए. जिसके बाद एक्टर की जान बचाने के लिए डॉक्टरों के पास उनका दाहिना पैर काटने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा था. बता दें कि अस्पताल में एक्टर से मिलने के लिए डॉ. राजकुमार के बेटे और फेमस कन्नड़ एक्टर शिवा राजकुमार अपनी पत्नी गीता के साथ सूरज कुमार से मिलने पहुंचे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सूरज कुमार इन दिनों ‘रथम’ नाम की एक फिल्म और प्रिया प्रकाश वरियर के साथ एक दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. लेकिन इसी बीच वो इस भयानक हादसे का शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)