Kannada Actress Leelavathi Death: कन्नड़ सिनेमा का दिग्गज अभिनेत्री लीलावती का बीते दिन 85 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने कर्नाटक के नेलमंगला के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस को सांस लेने में गंभीर समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.लीलावती के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. तमाम सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी लीलावती के निधन पर दुख जताया है.


पीएम मोदी ने कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लीलावती के निधन पर दुख जाहिर किया है. पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “ प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म हस्ती लीलावती जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. सिनेमा की एक सच्ची प्रतीक, उन्होंने कई फिल्मों में अपने बहुमुखी अभिनय से सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई. उनकी विविध भूमिकाएं और उल्लेखनीय प्रतिभा हमेशा याद और प्रशंसित की जाएगी. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.”


 



कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी लीलावती के निधन पर जताया दुख
वेटरन एक्ट्रेस के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर लिखा, "अनुभवी कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती के निधन की खबर दर्दनाक है. अभी पिछले हफ्ते, उनकी बीमारी के बारे में सुनने के बाद, मैंने उनके घर का दौरा किया, उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके बेटे विनोद राज से बात की.मेरा यह विश्वास गलत है कि कई दशकों तक अपने मनमोहक अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली लीलावती ठीक हो जाएंगी और अधिक समय तक हमारे साथ रहेंगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतक की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिल सके."


 






लीलावती ने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है
लीलावती ने थिएटर और फिल्मों में काम किया था. लीलावती ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु सहित 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उनकी कई फिल्में डॉक्टर राजकुमार के साथ थीं. अभिनेत्री पिछले कई सालों से नेलमंगला में अपने एक्टर बेटे विनोद राज के साथ रह रही थीं. बता दें कि लीलावती को भक्त कुंभारा, संत तुकाराम, भक्त प्रह्लाद, मांगल्य योग और मन मेच्चिदा मद्दी में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता था. 


यह भी पढ़ें: अपनी सौतन Helen और बच्चों संग Salman Khan की मां सलमा खान ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, काटा थ्री टियर केक, दामाद अतुल ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक