Director Guruprasad Found Dead: कन्नड़ फिल्म निर्देशक गुरुप्रसाद का शव रविवार को शहर के बाहरी इलाके में एक आवासीय परिसर में पंखे से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस को अशंका है कि उन्होंने आत्महत्या की है. घटना मदनायकनहल्ली थाना क्षेत्र में हुई.


पुलिस का क्या है कहना?


पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु ग्रामीण) सीके बाबा ने कहा, ‘‘बताया जाता है कि फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद किसी बात को लेकर, अपनी फिल्म को लेकर या किसी अन्य मुद्दे को लेकर परेशान थे. हमने सुना है कि वह आर्थिक तनाव से जूझ रहे थे... पांच-छह दिन पहले पड़ोसियों ने उन्हें इस घर में आते देखा था. उसके बाद से वह बाहर नहीं निकले थे. ऐसा प्रतीत होता है कि पांच-छह दिन पहले उन्होंने फांसी लगाई जिससे उनकी मौत हो गई.’’


मामला दर्ज कर शुरू हुई जांच


उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव क्षत-विक्षत अवस्था में फ्लैट में पंखे से लटका मिला और घर से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. गुरुप्रसाद को माता, येदेलु मंजूनाथ सहित अन्य फिल्मों के लिए जाना जाता था.


कौन थे डायरेक्टर गुरुप्रसाद


डायरेक्टर गुरुप्रसाद का जन्म 2 नवंबर 1972 को बेगलुरु में हुआ था.गुरुप्रसाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री यानी सैंडलवुड के जाने-माने डायरेक्टर्स में गिने जाते थे.


उन्होंने फिल्म 'माता' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'एडेलु मंजूनाथ' की एक और फिल्म बनाई. दोनों ही फिल्में सफल हुईं.


गुरुप्रसाद ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया था. गुरुप्रसाद ने कई कन्नड़ रियलिटी शो जैसे डांस कर्नाटक डांस को जज भी किया था. इसके अलावा, वो बिग बॉस कन्नड़ 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर भी शामिल हुए थे. बता दें कि डायरेक्टरगुरुप्रसाद फिलहाल अपनी फिल्म एडेमा की शूटिंग में बिजी थे.


और पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Collection Day 3: 'भूल भुलैया 3' ने तीसरे दिन कमा डाले इतने करोड़, 'सिंघम अगेन' से कांटे की टक्कर