Soundarya Jagdish Death: साउथ इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही हैं. दरअसल बताया जा रहा है कि कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन सौंदर्या जगदीश की सुसाइड की कोशिश के बाद मौत हो गई है. पुलिस और उनके करीबी सूत्रों ने रविवार को पीटीआई को बताया कि प्रोड्यूसर ने रविवार सुबह बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट स्थित अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. उन्हें फौरन राजाजीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.


जगदीश की मौत पर दोस्त ने क्या कहा?
पीटीआई के मुताबिक, जगदीश के दोस्त श्रेयस ने पत्रकारों को बताया, ''जगदीश की आत्महत्या के प्रयास के बाद मौत हो गई. हम उसे अस्पताल ले आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.  कारण क्या था, यह जानने के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है. उन्हें कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं थी. हम आपको अचानक कारण बताने में असमर्थ हैं.”


बैंक नोटिस की वजह से की थी सुसाइड की कोशिश?
यह पूछे जाने पर कि हाल ही में जगदीश को बैंक नोटिस भेजा गया था और क्या यही उनकी आत्महत्या की कोशिश करने का कारण हो सकता है? इस पर उन्होंने कहा, “नहीं, इसका इससे कोई संबंध नहीं है. यह मुद्दा पिछले कुछ समय से बना हुआ है. बिजनेस इश्यू अलग हैं.'श्रेयस ने "मिसलिडिंग रिपोर्टों" को भी खारिज कर दिया कि मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी. उन्होंने कहा, "आज सुबह पता चलने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया...उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड की कोशिश की थी."


पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और सभी उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी (उत्तर) सईदुलु अदावथ ने कहा कि जगदीश की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा “हम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. हाल ही में, उसकी सास का निधन हो गया था और वह डिप्रेशन में क्योंकि वह उनसे काफी अटैच थे. वे डिप्रेशन की दवा भी ले रहे थे.''


थारुन सुधीर ने पोस्ट कर दिवंगत जगदीश को दी श्रद्धांजली
सौंदर्या जगदीश का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पर रखा गया है. कन्नड़ अभिनेता दर्शन ने  परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की. वहीं कन्नड़ निर्माता और निर्देशक थारुन सुधीर ने अपने दोस्त को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "सौंदर्या जगदीश सर के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. कन्नड़ फिल्म उद्योग में उनकी उपस्थिति को गहराई से याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.”


 






जगदीश फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ बिजनेसमैन भी थे
जगदीश फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक बिल्डर और बिजनेसमैन भी थे. उनका शहर में एक पब भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगदीश का ये पब हाल ही में कुछ फिल्मी हस्तियों और क्रू द्वारा देर रात पार्टी करने के बाद विवाद में फंस गया था, जिसके चलते इसका लाइसेंस अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया था. जगदीश ने स्नेहितरु, अप्पू और पप्पू, मस्त माजा मादी और रामलीला सहित कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया था.


ये भी पढ़ें:-Salman Khan House Firing: सलमान खान के सपोर्ट में आई AICWA, एक्टर की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी से की अपील, कहा-