Leelavathi Health Update: कन्नड़ की दिग्गज अभिनेत्री लीलावती की तबीयत खराब, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी लिया हाल-चाल, जानें-कैसी है अब एक्ट्रेस की हालत?
Leelavathi Health: कन्नड की दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती की तबीयत काफी खराब चल रही है. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी एक्ट्रेस से मुलाकात की थी. चलिए यहां जानते हैं वेटरन एक्ट्रेस की तबीयत अब कैसी है?
Leelavathi Health Update: कन्नड एक्ट्रेस रहीं 85 साल की लीलावती की पिछले कुछ समय से तबीयत नासाज चल रही थी. वे उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रही हैं. वहीं दिग्गज अभिनेत्री लीलावती की अचानक तबीयत खराब होने पर अभिनेता दर्शन और अभिषेक अंबरीश भी उनके घर पहुंचे थे और उनका हाल-चाल जाना था. चलिए जानते हैं कैसी है अब लीलावती की तबीयत?
दिग्गज एक्ट्रेस लीलावती की कैसी है अब तबीयत
लीलावती के बेटे विनोद राज उनकी पूरी देखरेख कर रहे हैं. वहीं विनोद ने अपनी मां का हेल्थ अपडेट भी दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी मां लीलावती के स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ है और वह लिक्विड डाइट अब ले रही हैं. विनोद राज ने बताया कि उनकी मां ठीक हो रही हैं और वे उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने लीलावती से की मुलाकात
बता दें कि उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने भी मंगलवार को बीमार अभिनेत्री लीलावती से बेंगलुरु के सोलादेवनहल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री ने सोलादेवनहल्ली के पास एक्ट्रेस द्वारा निर्मित एक पशु अस्पताल के उद्घाटन के दौरान लीलवात से मुलाकात की थी. इस दौरान डी.के शिवकुमार ने कहा, “ लीलावती ने छह दशकों से ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री की सेवा की है. उन्हें एस. राधाकृष्णन और इंदिरा गांधी जैसे दिग्गजों से सम्मान मिला ह. अपनी बीमारी के बावजूद, वह मेरे पास अपने द्वारा बनाए गए पशु चिकित्सालय का उद्घाटन करने का अनुरोध करने आई थीं और मैं मना नहीं कर सका. ”
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा,“उनका दिल बहुत बड़ा है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में इज्जत तो खूब कमाई लेकिन पैसा नहीं कमा पाईं. फिर भी उन्होंने इस अस्पताल को बनाने में बहुत पैसा खर्च किया है.यह उनकी उदारता का प्रमाण है.” उन्होंने एक्ट्रेस के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
ನೆಲಮಂಗಲದ ಸೋಲದೇವನಹಳ್ಳಿಯಲ್ಲಿರುವ ಹಿರಿಯ ಚಿತ್ರನಟಿ ಲೀಲಾವತಿ ಅವರ ನಿವಾಸಕ್ಕೆ ಭೇಟಿ ನೀಡಿ ವಯೋಸಹಜ ಅನಾರೋಗ್ಯಕ್ಕೆ ಒಳಗಾಗಿರುವ ಅವರ ಯೋಗಕ್ಷೇಮ ವಿಚಾರಿಸಿದೆ. ಚಿತ್ರರಂಗದಲ್ಲಿ ಅಪಾರ ಸೇವೆ ಮಾಡಿರುವ ಲೀಲಾವತಿ ಅವರಿಗೆ ಈ ವಯಸ್ಸಿನಲ್ಲೂ ಸಮಾಜ ಸೇವೆ ಮಾಡುವ ಅಪಾರ ಹಂಬಲವಿರುವುದು ನಿಜಕ್ಕೂ ಶ್ಲಾಘನೀಯ. pic.twitter.com/SWUCnYhTtA
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) November 28, 2023
लीलावती करियर
बात करें अभिनय की तो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में लीलावती अम्मा का योगदान बहुत बड़ा रहा है. लीलावती ने अपने 50 सालों से ज्यादा के करियर में 600 से ज्यादा फिल्मों (अकेले कन्नड़ में 400 से ज्यादा) में एक्टिंग की है. वह 'भक्त कुंभारा', 'मन मेचिदा मददी' और 'संथा ठुकराम' में अपने यादगार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. वह 1999 में डॉ राजकुमार पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार से भी उन्हें सम्मानित किया गया था.
उन्हें कईं फिल्मों में राजकुमार के साथ काम करने का भी मौका मिला.जिसमें उन्होंने उनकी बेटी ('भूदान' में), बहन ('वात्सल्य' में), भाभी ('प्रेममयी' में), बड़े भाई की पत्नी ( 'कलिथरु हेन्ने' में), मौसी ('श्रवण बंथु' में), सास ('वसंत गीता', 'ना निन्ना मारेयालारे', 'ज्वालामुखी' में), और बहू ('कित्तुरु' में) चेन्नम्मा') का किरदार निभाया.
उनके बेटे विनोद राज ने भी 'डांस राजा डांस', 'कृष्णा नी कुनिदगा', 'कॉलेज हीरो' और 'महाभारत' समेत कई फिल्मों में काम किया है